P.M.S मे आ रही तारीखों से संबधित समस्यायें अब पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। डा शाह आपका-2 बहुत धन्यवाद । इस समस्या को दूर करने के लिये अपग्रेड यहाँ पर हैं , जिन होम्पैथ प्रयोगकर्ताओं को इस समस्या से जूझना पडा है वह अपग्रेड के लिये सीधे डां जवाहर शाह जी से सम्पर्क करें।
होम्पैथ क्लासिक 8 -समस्या का सुखद अंत
Friday, 2 February 2007
P.M.S मे आ रही तारीखों से संबधित समस्यायें अब पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। डा शाह आपका-2 बहुत धन्यवाद । इस समस्या को दूर करने के लिये अपग्रेड यहाँ पर हैं , जिन होम्पैथ प्रयोगकर्ताओं को इस समस्या से जूझना पडा है वह अपग्रेड के लिये सीधे डां जवाहर शाह जी से सम्पर्क करें।
Labels:
Homeo Software,
HOMEOPATHY,
होम्यो सॉफ्टवेयर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
10 comments:
:)
problem solved is always a source of great happiness,wish it could have been done earlier
Thanks Dr.Jawahar Shah
चलो अंत भला तो सब भला। आपको बहुत बहुत बधाई कि आपका कार्य हो गया।
चलो, अच्छा हुआ अब चैन से इलाज करियगा।
बाई दी वे, डॉक्टर साब, चिट्ठाकारी की बीमारी की भी कोई दवाई है होम्योपैथी में ? :)
@Shrish
चिट्ठाकारी की बीमारी का तो भाई एक ही इलाज है कि कनेक्शन कटवा लो, लेकिन फ़िर भी चैन न आये तो डाइल अप कनेक्शन को लगवा लो जैसे मैने पहले घर का ब्रडबैड कटवा के क्लीनिक मे लगवा लिया फ़िर जब घर पर चैन न मिला तो आज सुबह डाइल- अप को चालू कर दिया। सिगरेट एक बार मे पूरी पीने से अच्छी है कि टुकडे-2 पियो , कम से कम दिल को सतोष तो रहता है :), वैसे मै सिगरेट नही पीता , उदाहस्र्ण के लिये बता रहा हूँ।
शायद पहली बार ब्लागिग के माध्यम से से अपनी यह काफ़ी दिन पुरानी समस्या सुलझायी।
कमाल होगया डॉक्टर साहब,
टिप्पणी मे मैं ने लिखा था कि "इस जानकारी के लिए आपका शुक्रिया"
मगर यहां समाईली कैसे???
@SHUAIB
पता नही यह हो क्या रहा है , कुछ दिन पहले तो अजीब सा वाक्या हुआ, जो कमेन्ट मेरी पोस्ट मे आये उसमे मेरा नाम ही दर्ज था, मैने फ़ीड्बैक वर्डप्रेस को भेजा और वर्ड्प्रेस फ़ोरम मे भी पोस्ट की, http://en.forums.wordpress.com/topic.php?id=6854&replies=3 जगदीश भाटिया जी से टेस्टिग मेल करवाई फ़िर पता नही कैसे ठीक हो गया ,और अब यह ? लगता है कि पासवर्ड बदलना पडेगा।
http://drprabhattandon.wordpress.com/2007/01/16/cervical-spondylosis-and-homeopathy/
sab kuch thik ho gaya. vah bhi isse achchha aur kya? :)
अच्छा लेख
aapka problem solve ho gaya......mujhe khushi hui....
Post a Comment