एक अदद डिजिटल कैमेरे की तलाश---- जारी है.....

Tuesday 7 August, 2007

वैसे तो एक अदद  कैमेरे को खरीदने के लिये मै कई महीनों से मन बना रहा हूँ लेकिन मन बनाने से क्या होता है , महँगा , सस्ता , कितने जूम वाला , कितने पिक्सल , भई मेरे समझ मे यह सारे तकनीकी शब्द अधिक नहीं आते । रेट को अगर देखें तो लखनऊ की मार्केट और नेट पर जे. जे. मेहता की साईट में सर्च करने पर कोडक के कैमेरों में रेट का काफ़ी भारी अन्तर साफ़ दिख जाता है । तो क्या करें , लखनऊ  से खरीदें या बाहर से ?


लेकिन चन्द दिन पहले अमित ने कैमेरे लेने के पहले कुछ विचारणीय बातों को ध्यान मे लेने की सलाह दी ,



लेकिन, कैमरा लेने से पहले यह निश्चय करें कि क्या आपको वाकई कैमरा चाहिए? यदि हाँ तो क्या कारण हैं जिनकी वजह से आपको डिजिटल कैमरा चाहिए? इन कारणों की एक सूचि बना लें(आगे भी काम आएगी, कैमरा मॉडल निर्धारित करने में)।


यह मुझे जँची । अपनी लिस्ट बनायी तो समझ मे आया कि मुझे खासकर त्वचा संबधित रोंगों में जैसे लियोकोडर्मा , फ़ंगल संक्रमण आदि मे पेपर तैयार करने के लिये फ़ोटोग्राफ़ की आवशयकता अक्सर पडती है । जो कैमरा अभी मै प्रयोग कर रहा हूँ उसमे फ़ॊटो तो खिचं जाती है लेकिन इन की बारीकियाँ नजर नही आती । और इसके अलावा बाकी मौकों पर तो उसका काम है ही ।


आजकल मेरा भान्जा अनन्त जो इन्फ़ोसीस से अगले महीने जुडने वाला है , लखनऊ भ्रमण के लिये आया हुआ है और साथ मे है उसके कैनन का  S2IS कैमरा। अब इतने बढिया कैमेरे को देखकर तो मेरी उनीदीं आँखों मे ताजगी आ गयी । सोचा कि चलो इससे ही फ़िलहाल हाथ आजमायें । घर की फ़ुलावारी तो आजकल सूनी पडी है , गुलदाउदी के पौधों का रोपण इस सप्ताह बारिश के आरम्भ होते ही कर दिया । गुलमेहंदी के पौधे अभी तो बहुत ही छोटे हैं , हाँ , लेकिन नरगिस मे अबकी बार कुछ जल्द ही फ़ूल आ गये । तो फ़िर किसका फ़ोटो सेशन करें ; हाँ , पक्षियों का यहाँ कोई अकाल नहीं है । पैराकीट ( बजरी ) अपने पूरे शबाब में है यानि प्रजनन के लिये तैयार और इतने रोंमान्टिक मौसम मे कबूतरों मे भी जोडे बनाने की होड सी लगी है । इसी फ़ोटो सेशन की तो  मुझे तलाश थी , जो कल मिल गयी । आप भी देखो और लुत्फ़ उठाओ । हाँ, अधिकतर फ़ोटो अनन्त के ही खीचे हुये हैं ।


[slideshare id=88086&doc=714&w=425]


 एक वीडियो भी जो कैमरे को फ़िन्च के पिंजरे के अन्दर रखकर रिकार्ड किया










 


 

14 comments:

Pramendra Pratap SIngh said...

बधाई,

अच्‍छी विडियों है, तो कैमरा भी झक्‍कास होगा।

हम आ रहे है फोटों खिचवाने :)

vipul said...

सोनी एच७ पर नजर डालें canon s2IS से बहतर है, सारे features उमदा हैं। कीमत कम है।

जैसे lithium rechargable बैटरी, iso ३२०० तक।

Manish said...

आपकी जरूरत कोई ५ मेगा पिक्सल पूरी कर सकता है। हाँ, पर अपने बजट के अंदर जितनी ज्यादा optical zoom, ले सकते हैं जरूर लें। लिथियम बैटरी की जगह पेंसिल साइज बैटरी इस्तेमाल करने वाले कैमरे दूरदराज इलाकों में ज्यादा flexibility प्रदान करते हैं।

जीतू said...

सबसे पहले तो कैमरा खरीदने की सोचने के लिए बधाई।
डिजीटल कैमरा खरीदने से पहले अपनी आवश्यक्ताएं जरुर ध्यान मे रखना। मेगापिक्सेल के झमेले मे ज्यादा नही पड़ना, मेरे विचार से यदि आपको अपनी फोटो प्रिन्ट करवानी है तो ३ मेगापिक्सेल भी बहुत है। हाँ आप्टीकल जूम देख लेना, जितना ज्यादा से ज्यादा हो, अगर इमेज स्टेबलाइजर हो तो क्या कहने। बकिया तो भैया जितना गुड़ डालोगे उतना ही मीठा होगा, लेकिन ध्यान रखना, गुड़ उत्ता ही डालियो, जित्ता जरुरी हो।

रही बात ब्रान्ड की, भाया हम तो निकॉन और कैनन के दीवाने है, अमितवा आजक्ल पैनासोनिक के ल्यूमैक्स को लिए टहल रहा है। सुनना सबकी, लेकिन करना अपने मन की, जो अच्छा लगे, जेब को भाए वही खरीदना।
समझे ना...

रवि said...

को़डक के कैमरे आजकल फालतू आ रहे हैं. मेरा कोडक का एक कैमरा साल भर में ही बेकार हो गया और ठीक भी नहीं हो पाया. आप कैनन या फिर निकॉन में से सोचें और अगर अच्छा परिणाम चाहते हैं तो कोई भी कैमरा लें, पर देखें कि वो एसएलआर जरूर हो. अमित जी की पोस्ट में भी उम्दा टिप्स हैं.

हरिराम said...

कैमरा लेने के पहले इसकी सर्विस-सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है, क्योंकि बाद में अनेक लाईलाज खराबियाँ प्रकट होती हैं।

Dard Hindustani said...

मैने सोनी का 7.2 मेगा पिक्सल का कैमरा खरीदा था, दो साल पहले, शोध के लिये तस्वीर लेने के लिये। अभी तक 50, 000 ले चुका हूँ जिनमे से 30,000 से अधिक तस्वीरे नेट पर उपलब्ध है।
http://ecoport.org/ep?SearchType=pdb&Author=Pankaj%20Oudhia&AuthorWild=MA

बसंत आर्य said...

कैमरे की क्वालिटी से ज्यादा महत्वपूर्ण है लाईटिंग और एंगल को समझना. मैने जब भी पिक्चर प्रिंट कराई सामने वाला बोला- कैमरा कौन सा है. जब मैने बताया तो उसने हमेशा मानने से इनकार कर दिया.

समीर लाल said...

विडियो बहुत बेहतरीन आया है. निकॉन मेरी पसंद है मगर सरलतम मुझे सोनी लगता है नये लोगों के लिये.

ajay said...

kam se kam 4 mp wala cam to aap ko lena theek rehega

anant said...

Pranam Masarji,

Late reply ke liye Sorry. Agar aapko skin ki photo khichni hai to aapko zyada MegaPixel ki nahi par aapke camera mein macro ya super macro mode hona zaroori hai. Macro yani aapko apne subject ke bahut pass jana allow karta hai. Minimum distance subject se lagbhag 20cm allowed hota hai bina kisi blurring ke.

Super Macro mode aapko subject se zero cm ki doori bhi allow kar deta hai. Yani ke camera ke lens pe lagi dhool ki photo bhi aa sakti hai. Ye dono modes mere hisaab se skin ki photo khichne ke liye bahut upyogi honge. Macro modes mein zyada optical zoom(the zooming that takes place through the lens-actual zooming) allowed nahi hota.

But super macro aur macro zyada models mein shayad nahi available hain. Before buying the camera you'll have to check this out. Zyada MegaPixel wala camera aapko sirf photo enlargement mein madad karega. Agar aapka maksad bahut sirf family photos khichna hai to zyada MP wale camera ka khaas fayda nahi hai. But it is always good if you have one with some extra MP.

Happy Clicking!

Anant

Dr.Ravi Singh said...

Waise to 8 saal pahle maine LG ka web cam liya tha aur usse maine hajaron photo patient i kheenchi( do chaar dino mein meri wesite per dekhite). Is august mein bahut vichar karene ke baad SONY DSC W110 kharida bahut badhiya camera hai,kodak se to koi mukabla hi nahi, ismein smile shutter hai- click karke chod dijiye jub samne wala hansega apne aap photo aa jayegi.Main to yahi suggest karoonga, video bhi bahut badhiya aur sound bhi hai ki gaana bhi sun sakte hai, aiye to dikhaoon

प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर said...

ज्ञान वर्धन हुआ यहाँ भी ...पर कनफूजन बरकरार है ....वैसे भी अभी यह नहीं मालूम चला कि आपने कैमरा लिया कि नहीं ?
लिया तो कौन सा ?
क्यों लिया वही ?

शायद खंगालना पड़े लेखागार को ????

काहे नहीं बताते कि कौन सा डिजिटल कैमरा लिया जाय ?

प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर said...

काहे नहीं बताते कि कौन सा डिजिटल कैमरा लिया जाय ?