चिकित्सक टैली ९ का प्रयोग कैसे करें !! (How can a doctor use tally 9 to maintain his records)

Monday 26 January, 2009

 

 

चौकियें  नही , मै कोई टैली सिखाने की बात नही कर रहा हूँ , अनाडी इन्सान भला क्या सिखायेगा, गणित के सवाल और एकाउन्ट वैसे भी बायो वालों के लिये हमेशा से सरदर्द रहते हैं :)  ।  लेकिन कुछ दिन पहले जब नेट पर टैली ९ का working demo  ढूँढते-२ विनोद जी की एकाउन्टिगं की साईट पर जा पहुँचा , उनसे एक अनुरोध किया कि क्या कोई डेमो का लिंक मिल सकता है जिसमे टैली ९ की प्रयोग विधि समझाई गई हो , डेमो का तो विनोद जी कोई लिंक न दे पाये लेकिन हाँ मेरे अनुरोध पर  चिकित्सकों के लिये एक सचित्र वर्णन एक पोस्ट के जरिये से अवशय समझा दिया । देखें यहाँ और उनके  अनुभव का लाभ उठायें । टैली ९ का डेमो तो ढूँढते-२ टैली ७.२ का working demo अवशय मिल गया , देखें यहाँ ।  अब मुझे यह नही पता कि इसमे और टैली ९ मे कितना फ़र्क है । macromedia flash पर आधारित  यह एक उपयोगी working डेमो है ।

9 comments:

sameer lal said...

टैली हम सिखा दें क्या? :)

आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

संगीता पुरी said...

गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Dr Prabhat Tandon said...

अरे सर जी नेकी और पूछ :) हम तो सीखने के लिये बैठे हैं , गुरु आप ही सही :) दक्षिणा क्या रहेगी :)

vikram said...

kya hum dost ban sakte hai care to reply

vikram said...

Thanks for replying so fast, i was searching doctors blog and found only 5 blogs so strange

pravin said...

tally kitna sikh paye abtak?

Dr Prabhat Tandon said...

यह न पूछॊ , अब टैली सिखने की ट्रेनिंग देने की औरों को भी सोच रहा हूँ :)

sandeep said...

waiting for ur next blog

बिनोद सिहं said...

आप आभीतक Tally Developer से नही मिलेहै वह आपकी आवश्यक्ताके अनुरुप टैलीको बनाकर आपको दे सक्तेहै. जीसमे आपके तरीकेके शुबिधाये होन्गी.