Showing posts with label औषधि परीक्षण. Show all posts
Showing posts with label औषधि परीक्षण. Show all posts

Complete Freund's Adjuvant (CFA) द्वारा गठिया से पीडित किये गये चूहों पर होम्योपैथिक औषधि रस टाक्स के परीक्षण ( Modulation of arthritis in rats by Toxicodendron pubescens and its homeopathic dilutions.)

Tuesday, 9 August 2011

rats

Source : pubmed & Indian Journal of Research in Homeopathy

पशुऒं पर होम्योपैथिक दवाओं के परीक्षण अधिक देखे नही जाते हैं लेकिन इधर हाल के दिनों मे इन परीक्षणॊं की संख्या बढी है , हाँलाकि यह होम्योपैथिक सिद्दातों का पूर्ण रुप से पालन नही करते इसके बावजूद इनकी महत्ता से इन्कार नही किया जा सकता है । होम्योपैथिक पद्दति मे निशिचित सिद्दांत हैं और उनके लिये लक्षणॊं का लेना और उनके ऊपर प्रेसक्राब करना एक अनिवार्य शर्त है ।

हाँलाकि हाल ही मे The Faculty of Homeopathy २०११जर्नल मे प्रकाशित एक लेख जो पबमेड पर प्रकाशित हुआ कम चर्चा का विषय रहा । पटेल इन्सटिटुयूट आफ़ फ़ारमासियुटिकल रिसर्च के सी.आर. पाटिल , आर.बी.जाधव आदि का लेख रस टाक्स की anti inflammatory property पर था ।

सर्वप्रथम Complete Freund's Adjuvant (CFA) द्वारा चूहों को गठिया से पीडित किया गया और उसके बाद सिलसिलेवार शुरु हुये  प्रयोगशाला परीक्षण । रस टाक्स के 3cH, 6cH, 30cH, 200cH पोटेन्सी को सफ़लतापूर्वक प्रयोग  कर के उनके परिणामों को होम्योपैथिक मैटैरिया मेडिका आदि मे वर्णित लेखों  के आधार को  सही पाया गया । यह रिसर्च अभी जारी है ।

Modulation of arthritis in rats by Toxicodendron pubescens and its homeopathic dilutions.

Patil CR, Rambhade AD, Jadhav RB, Patil KR, Dubey VK, Sonara BM, Toshniwal SS.

Source

R. C. Patel Institute of Pharmaceutical Education and Research, Karvand Naka, Shirpur 425 405, Dhule, Maharashtra, India.

Abstract
BACKGROUND:

Toxicodendron pubescens P. Mill (Anacardiaceae) known in homeopathy as Rhus toxicodendron (Rhus tox) is used as an anti-inflammatory medicine in homeopathic practice. In this study, Rhus tox in its crude form and homeopathic dilutions (3cH, 6cH, 30cH, 200cH) was evaluated for effects on Complete Freund's Adjuvant (CFA) induced arthritis in rats.

METHOD:

We assessed the severity of arthritis through observations including inflammatory lesions, body and organ weight and hematological parameters including C-reactive protein (CRP). Blinded radiological analysis of the affected joints and pain intensity determination was also carried out.

RESULTS:

Rhus tox protected rats from CFA-induced inflammatory lesions, body weight changes and hematological alterations. Rhus tox protected against radiological joint alterations due to arthritis. Arthritic pain scores were also favorably affected by Rhus tox. All the dilutions of Rhus tox including crude form showed anti-arthritic activity. The maximum protective effect was evident in the crude form at 10mg/kg/day, by mouth.

CONCLUSION:

This study supports claims in the homeopathic literature on the role of Rhus tox and its ultra dilutions in the treatment of arthritis and associated pain. Further study is needed to explain this anti-arthritic effect of Rhus tox.

pkt 2

Blog Author ( ब्लाग रचयिता ) : डा. प्रभात टन्डन
जन्म भूंमि और कर्म भूमि लखनऊ !! वर्ष १९८६ में नेशनल होम्योपैथिक कालेज , लखनऊ से G.H.M.S. किया , और सन १९८६ से ही इन्टर्नशिप के दौरान से ही प्रैक्टिस मे संलग्न .. वर्ष १९९४ मे P.H.M.S. join करते-२ मन बदला और तब से प्राइवेट प्रैक्टिस मे ………. आगे देखें

पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा पद्दतियों और पशु होम्योपैथिक चिकित्सा के पहले डॆटाबेस का शुभारंभ (Launch of CAM Quest Database & Homeopathic Veterinary Database (VetCR))

Wednesday, 23 March 2011

जर्मनी में हाल ही में Carstens फाउंडेशन ने सीएएम में एक उत्कृष्ट क्लीकिल रिसर्च का ऑनलाइन डेटाबेस शुरू किया है. एक्यूपंक्चर, anthroposophic चिकित्सा, आयुर्वेद, bioenergetics, हर्बल चिकित्सा, होम्योपैथी, मैनुअल चिकित्सा, मन शरीर चिकित्सा और TCM: नौ विभिन्न उपचारोंको को इस अध्ययन मे शामिल किया गया है.
इस डेटाबेस मे जर्मनी  मे होम्योपैथिक केसों की रिपोर्ट की एक बड़ी संख्या शामिल है .वर्तमान में  यह डेटाबेस अंग्रेजी और फ्रेंच में उपलब्ध है,  लेकिन आगे  अन्य यूरोपीय भाषाओं में अनुवाद करने की योजना है.  इस साइट पर जाने के लिये  http://www.cam-quest.org  पर किल्क करें .
पहला होम्योपैथिक पशु चिकित्सा डेटाबेस (VetCR)
पशु चिकित्सा होम्योपैथी के मामले में नैदानिक ​​अनुसंधान के पहले डेटाबेस अब ऑनलाइन उपलब्ध है. मूल पशु चिकित्सा के अध्ययन पर सभी उपलब्ध साहित्य , यादृच्छिक चिकित्सीय परीक्षण, गैर यादृच्छिक चिकित्सीय परीक्षण, पर्यवेक्षणीय अध्ययन, औषधि की प्रूविगं इस साईट पर सुलभता से उपलब्ध है . इस साईट पर जाने के लिये http://www.carstens-stiftung.de/clinresvet/index.php प्रर किल्क करें .

Launch of CAM-QuestDatabase
The Carstens Foundation in Germany has recently launched an excellent online database of clinica lresearch in CAM. Studies in nine different therapies have been included: acupuncture, anthroposophic medicine, ayurveda, bioenergetics, herbal medicine, homeopathy, manual medicine, mind-body medicine and TCM.
The database includes a large number of German homeopathic case reports and provides the facility to perform searches by disease, therapy and study design. The ‘quick search’ function provides a synopsis of studies using the most common therapies for the most common diseases whilst the ‘expert search’ function enables a detailed, comprehensive search across the CAM therapies and full range of diseases within the database.
At present the database is available in English, French, Dutch and German, but there are plans to translate it into all European languages. It is accessible free of charge at  http://www.cam-quest.org
First Homeopathic Veterinary Database (VetCR)
The first database of clinical research in veterinary homeopathy is now accessible online. Containing all available literature on original veterinary studies it provides access to approximately 200 entries of randomised clinical trials, non-randomised clinical trials, observational studies, drug provings, case reports and case series.
Produced by the Carstens Foundation, the database is freely available at [ http://www.carstens-stiftung.de/clinresvet/index.php

होम्योपैथिक दवाओं की गुणवत्ता और औषधि की मारक कार्यक्षमता पर विभिन्न घटकों का प्रभाव

Tuesday, 19 May 2009





आस्ट्रिया की एक होम्योपैथिक कम्पनी रेमीडिया होम्योपैथिका की साइट पर मुझे  एक वीडियो देखकर बहुत अचरज हुआ । आरम मेटेलीकम (Aurum Metallicum )/ आरम फ़ोलोवेटेम (Aurum Foliatum )पर इस वीडियो मे कम्पनी  के नुमाइन्दे का कहना है कि गोल्ड के इस होम्यो औषधि मे वह गोल्ड लीफ़ का प्रयोग कर रहे हैं , जहाँ अन्य कम्पनियाँ गोल्ड  को chemically extract कर के दवा बनाने मे प्रयोग करते हैं । तो इसका क्या मतलब हुआ कि अन्य कम्पनिया गोल्ड के इस दवा को गलत ढंग से बना रही हैं । इस संदर्भ में मैटेरिया मेडिका प्यूरा मे हैनिमैन के दृष्टिकोण को भी जानने की इच्छा हुयी  । हैनिमैन लिखते हैं ,

"In this place I will speak only of gold, and not of this metal altered by the ordinary chemical processes, consequently not of it dissolved by the action of acids nor percipitated from its solution (fulminating gold), both of which have been declared to be, if not useless, then absolutely noxious, apparently because they cannot be taken without dangerous consequences when given in what is called a justa dosis, or, in other words, in excessive quantity.

No! I speak of pure gold not altered by chemical manipulations." 

तो जाहिर है कि हैनिमैन गोल्ड को chemically extract के रुप मे लेकर चलने के पक्ष मे नही थे ।

हैनिमैन के समय मे गोल्ड को शुद्ध रुप मे करने के लिये मरकरी का अधिकतर प्रयोग किया जाता रहा था । लेकिन १८८३ के अमेरिकन होम्योपैथिक फ़ारमाकोपिया मे गोल्ड को विचूर्ण बनाने के पहले अम्लीय तरीको से शुद्ध करने की भी बात कही गयी है । देखें यहाँ ।

http://books.google.com/books?id=80WV1tHAEA4C

सन्‌ १८८७ मे बरनेट ने आरम फ़ोलियम की प्रूविगं की , एक शोध पत्र  के जरिये ("Gold as a Remedy in Diseases") बरनेट ने गोल्ड की इस प्रूविगं मे उत्पन्न लक्षणॊं को हैनिमैन द्वारा की गयॊ प्रूविगं के समतुल्य पाया ।

लेकिन कुछ भी हो औषधि की मारक कार्यक्षमता पर विभिन्न घटकों का प्रभाव अवशय पडता है । जडी बूटी किस क्षेत्र से ली गई है , उसकी भौगोलिक परिस्थितियाँ आदि भी कार्य क्षमता को प्रभावित करते हैं । मुझे स्मरण है कि लखनऊ मे आज से लगभग २० वर्ष पूर्व कैसरबाग मे जयहिन्द सिनेमा (  वर्तमान मे जयहिन्द काम्पेल्क्स ) के सामने डा. ऐ.पी.अरोडा जी की हैनिमैन लैब हुआ करती थी । उनका  बनाया गया यूकलेप्ट्स ( Eucalyptus) मदर टिन्चर की  कार्य क्षमता सामान्य ज्वर मे अन्य कम्पनियों के बनाये गये यूकलेप्ट्स टिन्चर से कई अधिक प्रभावशाली थी। यहाँ तक आज बोरोन और बैकसन का यूकलेप्ट्स भी उतना प्रभावशाली नही है। डा. अरोडा इसकी जडी बूटी के लिये पहाडी क्षेत्र के यूकलेप्ट्स  का प्रयोग करते थे जबकि सामान्तया दवा निर्माता मैदानी इलाकों से ही ले  लेते हैं ।

इसी तरह दमे मे प्रयोग होने वाली ब्लाटा का रोल अपने देश के काकरोच से बनाई हुई दवा ( Blataa Orientalis ) मे नही मिलता । ब्लाटा की प्रूविगं अमेरिकन काकारोच ( Blataa Americana )पर हुई थी ।

Anshutz की New, old & forgotten remedies मे gaultheria Q का जो वर्णन मिलता है वैसी gaultheria तेज गंध लिये नही मिलती , मुझे सिर्फ़ एक बार ऐसा gaultheria Q किसी स्टॊर से मिला था और उसके जैसा बढिया दर्द निवारक मैने अन्य कही नही देखा । लेकिन इधर कई सालों से लिये इस दवा का प्रयोग क्वालिटी के अभाव के कारण बंद सा कर दिया है ।