Showing posts with label director homeopathy. Show all posts
Showing posts with label director homeopathy. Show all posts

धरा रह गया धन तो कैसे हो उत्तर प्रदेश मे होम्योपैथी का विकास !!

Tuesday, 13 January 2009

साभार : दैनिक हिन्दुस्तान दिनांक : १२-१-२००९
 
चिकित्सा क्षेत्र मे व्याप्त यह  बदरंग तस्वीर उत्तर प्रदेश के अलावा और किसी प्रदेश की
हो ही नही सकती । लेकिन बात होम्योपैथी की : दिसम्बर तक के वित्तीय आँकडॊ पर नजर दौडायें होम्योपैथिक के लिये बजट १८.६६ करोड , लेकिन खर्च सिर्फ़ २.३५ करोड हुये ; शीर्ष पर बैठे होम्योपैथी के आलाकमान यानी डाइरेक्टर  होम्योपैथी को शायद होम्योपैथी की दुर्दशा और हालात नही दिखते । दवा विहीन अस्पताल , पर्याप्त लेक्चर विहीन होम्योपैथिक कालेज , संसाधनों को रोते खीजते कालेज , पी.जी. कोर्स के लिये तरसते होम्योपैथिक चिकित्सक शायद इस आस मे बैटॆ हैं कि कभी उनके दिन बहुरेगें । लेकिन इन नपुसंक होम्योपैथिक अधिकारियों के होते भविष्य मे  होम्योपैथिक के दिन सवरेगें ऐसा बिल्कुल भी नही लगता ।