जनसंख्या विस्फ़ोट और धार्मिक रूढियों मे फ़ँसा इन्सान

Tuesday 26 December, 2006

ppoulation.jpg


 

बात बहुत पुरानी नहीं है मै जहाँ प्रैक्टिस करता हूँ उसके आधा कि. मी. के फ़ासले पर भारत का सबसे विख्यात इस्लामिक स्कूल “नदुआ” स्थित है। इसमे इस्लाम धर्म की शिक्षा ग्रहण करने देश-विदेश के काफ़ी मुस्लिम लडके आते हैं। करीब 20 सालों से अधिकतर लडके मेरे काफ़ी करीब रहे और लखनऊ यूनिर्वसिटी के बिल्कुल बगल मे होने के बावजूद यहां के लडकों में मैने और लडकों की अपेक्षा उच्छृन्खल प्रवृति का अभाव देखा। समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला मो. फ़रीद नामक युवक जो यहाँ से आलमियत हाँसिल कर चुका था , घर जाने के पूर्व मुझसे मिलने आया । थोडा सकुचाते हुये बोला , “डा साहब, पिछले दिनों जब मै घर गया था तो मेरे घर वालों ने मेरा निकाह कर दिया , अब मेरी आलमियत पूरी हो चुकी है और मै अपने वतन लौट रहा हूँ, मै आप से कुछ सलाह चाहता हूं।" मैने पहले सोचा कि सेक्स से संबन्धित कुछ सलाह माँगने आया होगा। वह बोला , “ मै अभी परिवार को बढाना नहीं चाहता और आगे भी परिवार को छोटा रखना चाहता हूँ,, मुझे बच्चों पर नियन्त्रण रखने के उपाय बतायें।“ मै बहुत हैरान हुआ क्योंकि वह जिस वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहा था , उसकी पहुँच मुस्लिम समाज मे बहुत है और वह ऐसी सोच बिल्कुल नहीं रखते। गर्भ निरोधक उपाय बताने के बाद मैने उससे कहा, “ फ़रीद , तुम अपनी इस सोच को अपने तक ही सीमित मत रखना और अगर यही सोच अपने समाज मे दे सको तब शायद अपने समाज मे एक नई पहल कर सकोगे।" मुझे नहीं मालूम कि उसने आगे अपनी इस सोच को कितना बढाया लेकिन बाद के कई सालों मे मुझे कई नये मौलाना मिले जो मुझसे अक्सर गर्भ निरोधक उपायों की जानकारी माँगने आते रहते। क्या मुस्लिम समाज में यह एक नई सोच है या समय का बदलाव, यह तो समय ही बतायेगा।

क्या परिवार नियोजन सिर्फ़ आर्थिक मामला है या धार्मिक मामला। इस लेख में कुछ ऐसे ही विचारणीय प्रश्नों को उठायेगें और उनका सही हल भी ढूँढने की कोशिश करेगें।

आज अगर आप संगरहालयों में रखे हुये कई विलुप्त जानवरों के अस्थि- पजरों को देखकर सोच रहे हों कि यह वक्त के साथ विलुप्त हो गये तो यह शायद आप की भूळ होगी। वे सामप्त हुये तो अपनी संतति के बढने के कारण्। वे इतना बढे कि उनके जीने के लिये जगह , भोजन और पानी की किल्लत हो गयी। डारविन का नियम है , "struggle for exixtence" लेकिन जीने के लिये संघर्ष भी एक दूसरे से कब तक करेगें । प्रकृति के साथ यह खेल लम्बे समय तक चल न पाया, इसलिये उनको सामूल नष्ट होना पडा।

क्या मनुष्य जाति के साथ भी ऐसी ही परिस्थिति आ सकती है? अभी तक नहीं आयी वह इसलिये कि प्रकृति ने जन्म और मृत्यु मे एक संतुलन बना रखा था। अगर पहले के दिनों को याद करे जब एक घर मे दस बच्चे होते थे , उनमे से 8 मरते थे और 2 ही बचते थे । आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है। मेडिकल सांइस ने जन्म और मृत्यु के बीच का अंतर बहुत कम कर दिया है। अब 1 मरता है और 9 बचते हैं। लेकिन वक्त के साथ हमने मृत्यु के बहुत से दरवाजे तो बन्द कर दिये लेकिन जन्म के सारे दरवाजे खुले रखे। उसका परिणाम सब के सामने है, बेताहाशा बढती हुयी जनसंख्या, सारा संतुलन ही बिगड गया।

क्या इन्सानों के लिये परिवार नियोजन केवल आर्थिक मामला है, शायद नहीं। ' सम्भोग से सम्माधि की ओर' मे ओशो ने इस पक्ष की व्याख्या कुछ इस तरह की:


osho.jpg

"भोजन तो जुटाया जा सकेगा क्योंकि अभी भोजन के स्त्रोत बहुत हैं और आगे भी रहेगें लेकिन आदमी की भीड बढने के साथ क्या आदमी की आत्मा खो तो नहीं जायेगी। पहली बात ध्यान मे रखें कि जीवन एक अवकाश चाहता है। जंगल मे जानवर मुक्त है, मीलों के दायरे में घूमता है, अगर पचास बन्दरों को एक कमरे में बन्द कर दें तो उनका पागल होना शुरु हो जायेगा। प्रत्येक बन्दर को एक लिविग स्पेस चाहिये,खुली जगह चाहिये , जहां वह जी सके। .........................बढती हुई भीड एक-एक व्यक्ति पर चारों तरफ़ से अनजाना दबाब डाल रही है, भले ही हम उन दबाबों को देख न पायें। अगर यह भीड बढती चली जाती है तो मनुष्य के विक्षिप्त (neurotic) हो जाने का डर है।" ओशो


हाँ, अलबत्ता , परिवार नियोजन का मामला धार्मिक अवश्य बन गया है। किसी एक पक्ष पर दोषारोपण करने से काम नहीं चलेगा। अलग-2 पक्ष हैं और अलग-2 तर्क वितर्क हैं। एक नजरिया लेते हैं उन पक्षों का-

1-एक पक्ष कहता है कि परिवार नियोजन द्वारा अपने बच्चों की संख्या कम करना धर्म के खिलाफ़ है क्योंकि बच्चे तो ऊपर वाले की देन हैं और खिलाने वाला भी खुदा है। देने वाला वह, करने वाला वह, कराने वाला वह, फ़िर हम क्यों रोक डालें?

2-दूसरा पक्ष यह कहता है कि परिवार नियोजन जैसा अभी चल रहा है उसमें हम देखते हैं कि हिन्दू ही उसका प्रयोग कर रहे हैं, और बाकी धर्म के लोग ईसाई, मुसलिम इसका उपयोग कम कर रहे हैं। तो हो सकता है कि आने वाले कल में इनकी संख्या इतनी बढ जाये कि दूसरा पाकिस्तान मांग लें या पाकिस्तान या चीन जिनकी जनसंख्या अधिक है, वे ताकतवर हो जायें और हम पर हमला करने की चेष्टा करे।

धार्मिक पक्ष के पहले खंड को देखते हैं।

1- सब धर्मों के धर्म गुरूओ ने सब बातें ईश्वर ? पर थोप दीं कि यह सब उसकी मर्जी है और ईश्वर कभी यह जानने नहीं आता कि उसकी मर्जी क्या है। ईश्वर की इच्छा पर हम अपनी इच्छा थोपते हैं । यह तो इन्सान की बुद्दिमता पर निर्भर है कि वह सुख से रहे या दुख से रहे। जब एक बाप अपने 2-3 बच्चों के बाद भी बच्चे पैदा कर रहा है तो वह उन्हें ऐसी दुनिया मे धक्का दे रहा है जहाँ वह सिर्फ़ गरीबी ही बांट सकेगा। आज हमको यह सोचना ही होगा कि जो हम कर रहे हैं , उससे हर आदमी को जीवन की सुविधा कभी नहीं मिल सकती। हमारे धर्म गुरु समझाते हैं कि यह ईश्वर का विरोध है। तो क्या इसका यह मतलब निकाला जाय कि ईश्वर चाहता है कि लोग दीन और फ़टेहाल रहें। लेकिन अगर यही ईश्वर की चाह है तो ऐसे ईश्वर को भी इंकार करना पडेगा।

एक बात और अगर खुदा बच्चे पैदा कर रहा है तो बच्चों को रोकने की कल्पना कौन पैदा कर रहा है? अगर एक चिकित्सक के भीतर से ईश्वर बच्चे की जान को बचा रहा है तो चिकित्सक के भीतर से उन बच्चों को आने से रोक भी रहा है। अगर सभी कुछ उस खुदा का है तो यह परिवार नियोजन का ख्याल भी उस खुदा का ही है। परिवार नियोजन का सीधा सा अर्थ है कि पृथ्वी कितने लोगों को सुख दे सकती है। उससे ज्यादा लोगों को पृथ्वी पर खडे करना , अपने हाथो से नरक बनाना है। दूसरी बात कि ईश्वर कोई स्पाईवेएर नहीं है जो इन्सान की रतिक्रियाओं पर नजर रखे कि वह किसी साधनों का प्रयोग तो नही कर रहा ।

यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि जो समाज जितना समृद्द है , उसकी जनसंख्या उतनी ही कम है। अपने देश, मुस्लिम देशों और पश्चिम देशों मे यह अन्तर साफ़ दिख सकता है। बढती हुई जनसंख्या मे सबसे बुरी मार बेचारे गरीब आदमी की हुई, वह इसलिये गरीब नहीं है क्योंकि उसकी आय के साधन कम है, बलिक इसलिये कि उसकी बुद्दि को भ्रष्ट करने मे उसके तथाकथित धर्मगुरुओं का साथ मिला । एक समृद्द इनसान अपने सेक्स की उर्जा को दूसरे कामों मे लगा देता है -मसलन संगीत, साहित्य, खेल, लेखन आदि। लेकिन एक गरीब के पास सेक्स ही उसके मनोरजंन का साधन मात्र रह जाता है। भारत में अगर अधिक बच्चों का अनुपात देखें तो इस वर्ग मे अधिक मिलता है, और फ़िर वह हिन्दू हो या मुस्लिम , इससे फ़र्क नही पडता। मुस्लिमों में अधिक इसलिये भी है वह अपनी बुद्दि पर कम और अपने धर्मगुरुओं की बुद्दि पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। हिन्दू समाज मे वक्त के साथ उनके धर्मगुरुओं का प्रभाव कम होता गया जिसकी वजह से इन लोगों की पकड अब इतनी मजबूत नहीं दिखती।

2-जब हम दूसरे पक्ष के बारे मे बात करें कि क्या परिवार नियोजन को किसी की स्वेच्छा पर छोडा जाना उचित है? यह तो ऐसा ही सवाल है जैसे कि हम हत्या को या डाके को स्वेच्छा पर छोड दें कि जिसे करनी हो करे। अत: परिवार नियोजन को अनिवार्य, कम्पलसरी कर देना ही उचित है। और जब हम इस जीवंत सवाल को अनिवार्य कर देगें तो यह हिन्दू, मुसलमान, ईसाई का सवाल नहीं रह जायेगा। आज के हालातों पर जरा नजर दौडायें तो इन सबके धर्मगुरु समझा रहे हैं कि तुम कम हो जाओगे या फ़लाने जयादा हो जायेगें। और हकीकत यह है कि ये सब जो सोच रहे हैं , इनके सोचने की वजह से भी अनिवार्य परिवार नियोजन का विचार समाप्त हो रहा है।.

एक और सवाल कि ऐसा हो सकता है कि अगर मुस्लिमों की आबादी इतनी बढ जाय कि वह दूसरे पाकिस्तान की माँग करने लगें। आज के वैज्ञानिक युग में जनसंख्या का कम होना, शक्ति का कम होना नहीं है। बल्कि जिन मुल्कों की जनसंख्या जितनी अधिक है वह टैकनोलोजी दृष्टिकोण से उतने ही कमजोर है। क्योंकि इतनी बडी जनसंख्या के पालन पोषण मे इनकी अतिरिक्त सम्पति बचने वाली नही है। वह जमाना गया ,जब आदमी ताकतवर था, अब युग दिमाग और मशीन का है। और मशीन उसी देश के पास हो सकेगी, जिस देश के पास संपन्नता होगी और संपन्नता उसी देश के अधिक पास होगी जिस देश के पास प्राकृतिक साधन ज्यादा और जनसंख्या कम होगी।

दूसरी बात यह बात समझने जैसी है कि संख्या कम होने से उतना बडा दुर्माग्य नहीं टूटेगा, जितना बडा दुर्भाग्य संख्या के बढ जाने से बिना किसी हमले के टूट जायेगा। आज के दौर में युद्द इतना बडा खतरा नहीं है जितना कि जनसंख्या विस्फ़ोट का है।

आज हर धर्मावलंबी को यह निर्णय लेना है कि सवाल उनकी गिनती का है या देश का। और अगर गिनती का है तो मुल्क का मर जाना निशचित है। और अगर यह साहसिक निर्णय देश का है तो किसी को तो लेना ही है। जो समाज इस निर्णय को लेगा , वह संपन्न हो जायेगा। मुसलमानों मे उनके बच्चे ज्यादा स्वस्थ ,अधिक शिक्षित होगें, ज्यादा अच्छी तरह जीवन निर्वाह करेगें। वे दूसरे समाजों और खासकर अपने ही समाज मे जिनकी संख्या कीडे-मकोडों की तरह है, उनको छोडकर आगे बढ जायेगें। और, इसका परिणाम यह भी होगा कि दूसरे समाजों और उनके ही समुदायों मे भी स्पर्धा पैदा होगी इस ख्याल से कि वे गलती कर रहे हैं।

यह सब तब ही संभव है जब हमारी सरकारें वोट-बैंक की राजनीति से परे हट कर परिवार नियोजन को स्वेच्छित नहीं , बल्कि अनिवार्य बनायेंगी ।

(इस लेख की मूल भावना ओशो रजनीश की पुस्तक " सम्भोग से सम्माधि तक " से ली गई है। विवादों मे घिरी ऐसी पुस्तक जिसको आम लोगों ने हेय दृष्टि से ही देखा, लेकिन पढकर परखा नहीं , ज़ीवन के फ़लसफ़े को एक नया आयाम देती हुई यह पुस्तक , अगर न पढी हो तो पढें अवशय ।)

 

कम्पलीट रिपर्ट्री (Complete Repertory)

Wednesday 13 December, 2006

वैसे तो कम्पलीट रिपरटरी (complete repertory) होम्योपैथिक साफ़्ट्वेएर क्लासिक 8 के लेने के साथ स्वत: मिल जाती है लेकिन यह एक महँगा निवेश है विशेष कर नये चिकित्सकों के लिये । डा रौजर वान जैन्डवूर्ड ( Dr Roger van Zandvoort) कृत कम्पलीट रिपर्ट्री (complete repertory) को सीधे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। रूबी साफ़्ट्वेएर नाम से यह साफ़्टवेएर हाँलाकि होमपैथ क्लासिक से भिन्न है, जहाँ होमपैथ क्लासिक रिपरटाराजेशन(repertorisation) करने की सहूलियत देता है वहीं रुबी मूलत: एक reference tool है जिसका मुख्य उद्देश्य कम्पलीट रिपर्ट्री मे से लक्षणों को ढूँढना और देखने तक ही सीमित है। लगभग 158,000+ रुब्रिकस से भरपूर और कई नई होम्योपैथिक औषधियाँ का इसमें समावेश है।
डाउनलोड करने के लिये यहाँ जायें और नीचे दिख रहे करसर पर किल्क करें।
ruby

कम्पलीट रिपर्ट्री (Complete Repertory)

वैसे तो कम्पलीट रिपरटरी (complete repertory) होम्योपैथिक साफ़्ट्वेएर क्लासिक 8 के लेने के साथ स्वत: मिल जाती है लेकिन यह एक महँगा निवेश है विशेष कर नये चिकित्सकों के लिये । डा रौजर वान जैन्डवूर्ड ( Dr Roger van Zandvoort) कृत कम्पलीट रिपर्ट्री (complete repertory) को सीधे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। रूबी साफ़्ट्वेएर नाम से यह साफ़्टवेएर हाँलाकि होमपैथ क्लासिक से भिन्न है, जहाँ होमपैथ क्लासिक रिपरटाराजेशन(repertorisation) करने की सहूलियत देता है वहीं रुबी मूलत: एक reference tool है जिसका मुख्य उद्देश्य कम्पलीट रिपर्ट्री मे से लक्षणों को ढूँढना और देखने तक ही सीमित है। लगभग 158,000+ रुब्रिकस से भरपूर और कई नई होम्योपैथिक औषधियाँ का इसमें समावेश है।
डाउनलोड करने के लिये यहाँ जायें और नीचे दिख रहे करसर पर किल्क करें।
ruby

होम्योपैथिक साफ़्टवेएर-क्लासिक 8 (Homeopathic software-classic 8)

Tuesday 31 October, 2006

क्लासिक 8 और उसके उपयोग
डा प्रभात टन्डन

इसके पहले कि मैं इस साफ़्टवेएर को प्रयोग करने का तरीका और बाद में इससे मिल रहे परिंणामों की जानकारी यहां रखूं , कुछ विशेष बातें। इस समय अधिकतर युवा होम्योपैथिक चिकित्सक repertorisation के लिये साफ़्टवेएर का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ जो प्रमुख प्रयोग होने वाले साफ़्टवेएर हैं उनमे मर्क्यूरियस, रडार, क्लासिक, आदि प्रमुख हैं। अन्य होम्योपैथिक साफ़्टवेएर की जानकारियाँ आप यहाँ भी देख सकते हैं। इनमें से क्लासिक 8 अधिकतर चिकित्सक प्रयोग कर रहे है, शायद इसका कारण इसका प्रयोग सरल और वयवाहारिक है। टेक्नोलोजी के बढते हुये दौर मे अधिकतर चिकित्सक साफ़्टवेएर तो ले आये लेकिन उसका सही उपयोग न कर पाये उसका परिणाम यह निकला कि यह सिर्फ़ एक शो-पीस बन कर रह गया। उत्तर प्रदेश की सरकारी होम्योपैथी डिस्पेन्सरियों के तो हाल और भी बुरे हैं। इसी साल "रडार" ( एक और साफ़्टवेएर) और कम्पयूटर की खरीद पर लाखों रूपये खर्च किये गये लेकिन सब ढाक के तीन पात ही निकला, कम्पयूटर है तो लाइट नही और अगर लाइट है तो चिकित्सको मे कोई उत्साह नहीं।
जो छात्र और छात्रायें अपना पहला प्रोफ़ेशनल समाप्त कर चुके हैं वह एक बात अच्छी तरह से समझ लें कि spot prescribing हर बार काम नहीं करती, विशेष कर पुराने और जटिल रोगों मे ,जहाँ लक्षण उलझे हुये होते हैं । आपको अपने केस पर मेहनत करनी ही होगी और यहाँ कोई शार्ट कट नही चलता। case taking और repertorisation एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जिसको आज आपने न सीखा तो बाद के clinical practice के साल आपको रुलायेगें और होम्योपैथी को डुबोयेगें। तो क्या करे आप- कालेज की राजनीति मे पडने की बजाये अपने प्रोफ़ेसर की जान खायें और उनको clinically केस को समझाने के लिये जोर दें। इसके अलावा कुछ फ़ोरम भी आप की सहायता कर सकते हैं। आरकुट मे चल रहे डा प्रवीन गोस्वामी के फ़ोरम Revolutionized Homoeopathy का मै विशेष उल्लेख करना चाहूगाँ जो रोगी के लक्षणों को rubrics मे बदलने का सही तरीका आपको बखूबी समझा सकते हैं और डा नवीन बिदानी की Homoeopathy....Beyond Horizons जो पग-2 आपकी clinical समस्यायों को सुलझाने मे आपकी सहायता कर सकते हैं।

चलिये चलते है क्लासिक 8 की विशेषतायें की ओर:-

cl8

अगर मै शुरु मे हुये पंगों को छोड दूँ तो मै दावे के साथ कह सकता हूँ कि यह एक बेहतरीन साफ़्टवेएर है। तकरीबन 6 महीनो से इसका मै प्रयोग कर रहा हूँ , इसके पहले भी इसका दूसरा वर्जन 7 प्रयोग कर चुका हूँ जो कि वर्जन 8 के मुकबले कई मामले मे कमजोर था।

साफ़्टवेएर ही क्यों:-

यह एक ऐसा प्रशन है जो अक्सर पुराने अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक पूछा करते है कि जब उनका काम बगैर इससे चल सकता है तो इतने तीम झाम मे क्यों पडा जाय्। नीचे एक उदाहरण के तौर मे एक रोगी के लक्षण रख रहा हूँ, जिसको कि साफ़्टवेएर मे डाला गया है।

श्री नरेन्द्र ने अपने लक्षणों को कुछ इस प्रकार रखा, उन्ही की जुबानी:

मुझे सांस फ़ूलने की शिकायत करीब 5 सालों से है। अक्सर मुझे जुकाम य्र छीकें लगी रहती है। साँस ज्यादा लेटने से फ़ूलती है, बैठने से और झुक कर बैठने से आराम मिल जाता है, हाँ , बलगम निकलने से भी आराम मिल जाता है। बन्द कमरे मे बहुत घुटन महसूस होती है। इतना कह कर रोगी चुप हो गया।


और पूछने पर उसने कहा कि

मेरे पैरो के तलवों मे जलन बहुत होती है, पैर की बिवाइयाँ अकसर फ़ट जाती है,और पैर के तलुवे मे कई घोखरू भी निकल आये है। खाने मे मीठा अधिक पसन्द है, और सर्दी मे भी गर्म बहुत लगती है।"



जो लक्ष्ण रोगी ने दिये उनके आधार पर उनके रुबिर्क्स बनाये गये, जो इस प्रकार थे-यह सब लक्षण कम्पलीट रिपर्टरी की मदद से क्लासिक 8 मे डाले गये।

[Complete ] [Nose]Coryza:Asthma, with:
[Complete ] [Generalities]Warmth:Agg.:
[Complete ] [Extremities]Heat:Foot:Sole:
[Complete ] [Extremities]Cracked skin:Feet:Soles:
[Complete ] [Extremities]Callosities, horny:Soles, on:
[Complete ] [Extremities]Callosities, horny:Soles, on:Tenderness:
[Complete ] [Respiration]Difficult:Lying, while:Agg.:
[Complete ] [Respiration]Difficult:Sitting:Amel.:Half sitting amel.:
[Complete ] [Respiration]Difficult:Expectoration:Amel.:
[Complete ] [Respiration]Difficult:Inspiration:Agg.:
[Complete ] [Generalities]Food and drinks:Sweets:Desires:

अब इन रुबरिक्स को साफ़्टवेएर मे डाला गया:जिसके परिणाम कुछ इस तरह रहे:
pk10


गौरतलब है कि लक्षणों को साफ़्टवेएर मे डलने के बाद 336 औषधियाँ लिस्ट मे आई, औषधियों को ग्रेडिग के हिसाब से देखे तो ars,sulp,lyco,calc क्रमश: 15,14,13,12 अंक लेकर क्रमश; 8,7,6,7 लक्षणों को कवर कर रहे हैं। नीचे देखें कि एक ही समय मे चिकित्सक कई विकल्पों पर अपना भ्रम दूर कर सकता है। उदाहरण के लिये, अगर उसको लग रहा है कि ars पूरी तरह से उपयुक्त औषधि नही है , तो वह माउस के पाइन्टर को ars पर रखें और दायें दबाये, नीचे देखें कि कितने विकल्प उसके सामने आरहे हैं-
pk4-1

चित्र मे दिख रहे विकल्प कुछ इस तरह से हैं-

Symptom covered/not covered
Keynotes
Open materia medica
Conv rep to mm
Drug properties
Drug relation
Drug list

सबसे पहले इसी रोगी मे Symptom covered/not covered को देखते हैं-
pk5
दूसरे विकल्प मे Keynotes है, जो औषधि के लक्षणों को संक्षेप मे याद दिलाते है, जैसे-

pk6इसी तरह Open materia medica से अपनी चुनी हुयी औषधि के संबध मे पूरी
जानकारी ले सकते है, नीचे देखें-

pk7

अपनी पिछली दी हुयी औषधि की तुलना अगर नयी औषधि से करना चाहें तो विकल्प के रुप मे Drug relation को किल्क करे, देखे नीचे-


pk9
यह एक repertorisation की सामान्य प्रक्रिया है, कई बार चिकित्सक को सही सीमिलीमम को ढूढनेके लिये काफ़ी दुशवारी होती है, नीचे चित्र मे देखें कुछ और विकल्प मौजूद हैं-

pk11
Hand cursors पर नजर दौडायें।
बायें से पहला करसर सामान्य repertorisation दिखा रहा है।
बायें से दूसरा करसर Drug Filter के विकल्प दे रहा है।
बायें से तीसरा करसर Combine Repertorisation का विकल्प दे रहा है।
बायें से चौथा करसर cross repertorisation का विकल्प दे रहा है।
बायें से पाचँवा करसर Elimination repertorisation का विकल्प दिखा रहा है।
pk10
सामान्य repertorisation
drug filter
Drug Filter
combine
Combine Repertorisation
cross
cross repertorisation
elimination
Elimination repertorisation

यह सब झमेले पुराने और जटिल रोगों के लिये अधिक रहते हैं, नये रोगों मे quick repertorisation का तरीका अधिक कारगर होता है।
आज बस इतना ही। आगे और भी चर्चा करगें-क्लासिक 8 के बारे मे विस्तार से।

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग-5

Friday 27 October, 2006

साराका इंडिका
asoka

सामान्य नाम : अशोक
संस्कृत : अशोक, ककली
हिन्दी : अशोक
परिवार : सिसलपीनियोसि

विवरण :अशोक के वृक्ष का उल्लेख हमारे धार्मिक ग्रंथों मे काफ़ी व्यापक रूप से हुआ है। प्राचीन ॠषियों ने मासिक धर्म सबधित रोगों मे इसकी प्रभावकारिता के लिये गुणगान किया है। इस वृक्ष के छिलके एव फ़ल से यह औषधि बनाई जती है।

होम्योपैथिक उपयोग:
कोलकाता के डा डी एन राय को इसका आशिक प्रमाणन का श्रेय दिया जाता है।

स्त्री रोग-
शवेत प्रदर- Sacrum मे दर्द के साथ गाढा, सफ़ेद एव खून मिश्रित स्त्राव
मासिक -(menstrual cycle)-
अनियमित मासिक , अधिकतर मासिक रूक जाना या कम होना, पेट के निचले हिस्से मे असहनीय दर्द जो मासिक धर्म के बहुत पहले शुरू हो जाता है।

बवासीर-
खूनी बवासीर मे इसका प्रयोग प्रमाणित है। मल्त्याग के बाद कष्ट एव खुजली। सख्त एव दुस्धाय कब्ज

पोटेन्सी-
Q,30

डेंगूं या डेंगूं फ़ोबिया

Tuesday 17 October, 2006

कम से कम लखनऊ के बारे मे अवशय कह सकता हूँ कि यहाँ डेंगूं का प्रकोप कम है और डेंगूं फ़ोबिया अधिक । यह मेरा निष्कर्ष अचानक नहीं है परन्तु मेरे और भी साथी चिकित्सकों का भी जो दूसरी पद्दतियों से हैं। गत 10 दिनों मे प्लेटलेटस की गणना मैने करीब 120 रोगियों मे करायी उनमे अधिकाश मे प्लेटलेटस की संख्या सामान्य निकली और जिन रोगियों मे प्लेटलेटस बहुत कम निकले , वह भी दोबारा जाँच कराने मे सामान्य निकले । यह एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है और इस बात को भी इंगित करता है कि कहीं कुछ गडबड है. इसलिये अगर आप के घर मे या फ़िर किसी परिचित मे डेगू की जाँच मे प्लेटलेटस कम निकल रहे हैं उनकी जाँच दोबारा किसी और पैथोलोजी लैब मे अवशय करवायें। कुछ साल पहले तक हर पैथोलोजी लैब प्लेटलेटस की जाँच स्लाइड से कराते थे लेकिन अब यह ऐनालाइजर से करते हैं , जिन रिपोर्टों मे यह कम पाया गया और बाद मे 24 घटें के अन्दर यह सही पाया गया , वह लखनऊ की कोई ऐसी-वैसी लैब नही हैं बल्कि अत्यंत नामी लैब हैं।

चिकनगुनिया

Saturday 14 October, 2006

चिकनगुनिया
चिकनगुनिया भी एडीज एजेप्टाई मच्छर से फ़ैलता है। इसके लक्षण भी डेंगू से मिलते हैं लेकिन इसमे मृत्यु की संभावना नहीं होती है।

लक्षण:-
अचानक तेज बुखार के साथ सिरदर्द, जी मिचलाना,उल्टी,सर्दी लगना,जोडों मे दर्द और सूजन, त्वचा मे लाल चकत्ते इसके प्रमुख लक्षण हैं।

औषधियाँ:
चिकनगुनिया की प्रतिरोधक औषधि भी eupatorium perfolatum ही है, देखें यहाँ। चिकनगुनिया और होम्योपैथी पर वृहद शोध पत्र कुछ दिन पहले डा सुनीला ने एक साइन्टिफ़िक सेमिनार मे पेश किया था, जिसको मैने इस पोस्ट के साथ संलग्न किया है।



Source:CHIKUNGUNYA
A Homoeopathic Prospective.
Dr.Sunila BHMS, MD(Hom) Scholar
Govt. Homoeopathic Medical College. Calicut. Kerala
Email : babuabu@gmail.com

(Article presented by the author in the scientific seminar conducted by Govt. Homoeopathic Medical College. Calicut on 18.09.06 )

The Chikungunya epidemic currently attacked millions of people in Maharashtra, Karnataka, Tamilnadu, Andhrapradesh and Kerala. Chikungunya is not considered to be fatal. However, in 2005-2006, 200 deaths have been associated with chikungunya on Réunion Island and a widespread outbreak in Southern India (especially in Karnataka, Andhra Pradesh & Kerala). Chikungunya virus is highly infective and disabling but is not transmissible between people.( recent researches reported tramission from mother to foetus)

Chikungunya (also known as Chicken Guinea) is a relatively rare form of viral fever resembling dengue fever; caused by an alphavirus that is spread by mosquito bites from the Aedes aegypti mosquito, though recent research by the Pasteur Institute in Paris claims the virus has suffered a mutation that enables it to be transmitted by Aedes Albopictus (Tiger mosquito). The name is derived from the Makonde word meaning "that which bends up" in reference to the stooped posture developed as a result of the arthritic symptoms of the disease.

Epidemiology
Chikungunya was first described in Tanzania, Africa in 1952 following an outbreak on the Makonde plateau. The disease was first described by Marion Robinson and W.H.R. Lumsden. An outbreak of chikungunya was discovered in Port Klang in Malaysia in 1999 affecting 27 people. In February 2005, an outbreak was recorded on the French island of Réunion in the Indian Ocean. In Mauritius, 3,500 islanders have been hit in 2005. There have also been cases in Madagascar, Mayotte and the Seychelles.

In 2006, there was a big outbreak in the Andhra Pradesh state in India. Nearly 200,000 people were affected by this disease. Some deaths have been reported but it was thought to be due mainly to the inappropriate use of antibiotics and anti inflammatory tablets. As this virus can cause thrombocytopenia, injudicious use of these drugs can cause erosions in the gastric epithelium leading to upper GI bleeding (due to thrombocytopenia). According to the National Institute of Virology, Pune out of362 samples from Kadappa district in Andhrapradesh state 139 were found positive for chikungunya.

Over 2000 cases of chikungunya fever were reported from Maharashtra state, in March 2006. In Orissa state 5000 cases of were reported in February 2006. In Bangalore, there was an outbreak of Chikungunya in May 2006. In Tamilnadu, 20,000 cases were reported in June 2006. Earlier it was found spreading mostly in outskirts of Bangalore, but now it has started spreading in the city also.Over 800000lakh cvases were reported from Karnataka state. Over 20000 cases were reported from Thiruvananthapuram, Aleppey, Kottayam, Ernakulam, Palakkad, Malappuram and Kozhikkode district in Kerala state. 10 deaths have been reported from Aleppy district. 800 cases were reported from Cherthala of Aleppy district.300 cases were reported from Kollam district.

More seropositivity is found among the age group between 51- 55 years.

Chikungunya fever is caused by Chikugunya virus. They are spherical enveloped virions, 60 nm diameters and have single stranded positive sense RNA genome.

Characteristics of CHIKUNGUNYA virus
Virus classification
Group: Group IV ((+)ssRNA)
Family: Togaviridae
Genus: Alphavirus
Species: Chikungunya virus

Chikungunya virus is closely related to O'nyong'nyong virus. O'nyong'nyong virus caused a major epidemic of arthritis and rash involving at least 2 million people in Eastern and Central Africa in 1960s. After its mysterious emergence the virus virtually disappeared leaving only occasional evidence of its presence in Kenya.

The chikungunya virus is spread by mosquito bites from the Aedes aegypti mosquito. Mosquitoes become infected when they feed on a person infected with the chikungunya virus. Monkeys, and possibly other wild animals, may also serve as reservoirs of the virus. Infected mosquitoes can then spread the virus to other humans when they bite.

chikmungiya



Aedes aegypti (the yellow fever mosquito), a household container breeder and aggressive daytime bitter which is attracted to humans, is the primary vector of chikungunya virus to humans. Aedes albopictus (the Asian tiger mosquito) may also play a role in human transmission is Asia, and various forest-dwelling mosquito species in Africa have been found to be infected with the virus.

Aedes breeds in artificial accumulations of water. It needs only 2ml of water for breeding. It lays eggs singly. They do not fly over long distance, usually less than 100 metres. Eggs can resist desiccation for upto 1year. The eggs will hatch when flooded by deoxygenated water.

Aedes is the first proved vector of a virus disease- Yellow fever. Human blood is preferred over other animals with ankles as a favourite bite area.

Symptoms
After an incubation period of 3-12 days there is a sudden onset of flu-like symptoms including a severe headache, chills, fever (>40°C, 104°F), joint pain, backache, nausea, vomiting, petechial or maculopapular rash usually involving the limbs and trunks. Migratory polyarthritis mainly affects the small joints of the hands, wrists, ankles and feet with lesser involvement of the larger joints. Joints of the extremities in particular become swollen and painful to the touch. Haemorrhage is rare. There can also be headache, conjunctival infection and slight photophobia.

In the present epidemic in the state of Andhra Pradesh in India, high fever and crippling joint pain is the prevalent complaint. Fever typically lasts for two days and abruptly comes down. However joint pain, intense headache, insomnia and an extreme degree of prostration lasts for a variable period, usually for about 5 to 7 days.

Dermatological manifestations observed in a recent outbreak of Chikungunya fever are as follows:

• Maculopapular rash like ulcers over scrotum, crural areas and axilla.
• Nasal blotchy erythema
• Freckle-like pigmentation over centro-facial area
• Flagellate pigmentation on face and extremities
• Lichenoid eruption and hyperpigmentation in photodistributed areas
• Multiple aphthous ulcers
• Lympoedema
• Multiple ecchymotic spots (Children)
• Vesiculobullous lesions (infants)
• Subungual haemorrhage.

Investigations
• A few patients develop Leucopenia.
• Elevated levels of aspartate aminotransferace (AST) and C-reactive protein
• Mildly decreased platelet counts.

Diagnosis
Sudden severe headache, chills, fever, joint and muscle pain are the commonest symptoms. The diagnostic tests include detection of antigens or antibodies in the blood, using ELISA (or EIA - enzyme immunoassay) or molecular techniques like polymerase chain reaction (PCR). The antibodies detected by serological assays like ELISA require an IgM capture assay to distinguish it from dengue fever

Differential Diagnosis
1. Dengue Fever
Of all the arthropod- borne viral diseases, Dengue fever is the most common. This infection may be asymptomatic or may lead to
1. Classical Dengue Fever
2 .Dengue Haemorrhagic fever without shock
3. Dengue Haemorrhagic fever with shock

The main vector is Aedes aegypti mosquito. The illness is characterised by a incubation period of 3 to 10 days. The onset is sudden with chills and high fever, intense headache, muscle and joint pains which prevent all movement. Within 24 hrs retro-orbital pain and photophobia develops. Other symptoms include extreme weakness, anorexia, constipation, colicky pain and abdominal tenderness. Fever is typically but not inevitably followed by a remission of a few hrs to2 days. The rash may be diffuse flushing, mottling, or fleeting pin point eruptions on face, neck and chest during the first half of the febrile period and a conspicuous rash that may be maculopapular or scarlatiform on 3rd or 4th day. Fever lasts for about 5 days.

Dengue haemorrhagic fever is confined exclusively to children less than 15 yrs of age. There may be plasma leakage and abnormal haemostasis, as manifested by a rising haematocrit value and moderate to marked thrombocytopenia.

In dengue shock syndrome shock is present along with all the above criteria.

2. Yellow fever
It is a zoonotic disease affecting principally monkeys and other vertebrates. It shares clinical features of dengue fever but is characterised by more severe hepatic and renal involvement

3. Other viral fevers
Many of the viruses produce encephalitis, haemorrhagic fever or arthritis in various combinations. There may be high fever with backache and joint pain. Clinical features depend upon the type of virus causing infection.

a. SINDBIS virus infection: Transmitted among birds by mosquitoes. The disease begins with rash and arthralgia. Constitutional symptoms are not marked and fever is modest or lacking altogether.

b. MAYARO fever: Transmitted by Haemagogus mosquitoes. It causes a frequently endemic or epidemic infection of humans and appears to produce a syndrome resembling Chikungunya.

c. Epidemic Polyarthritis (ROSS RIVER virus infection): Constitutional symptoms are absent in many cases. Many patients are incapacitated by joint involvement.

d. Influenza: It is an acute respiratory illness caused by infection with influenza virus. Respiratory tract infection is accompanied by systemic signs and symptoms such as fever, headache and myalgia

4. Eruptive fevers like measles and German measles

Complications
• Super added infection with bacteria
• Meningo encephalitis
• Death occurs in immunocomprised patients.
• Myocarditis
• Pneumonias
Complications were observed due to injudicious application of certain anti-inflammatory drugs (as reported by www.chikungunya.co.uk)

Prevention
The best way to avoid CHIKV infection is to prevent mosquito bites.

There is no vaccine or preventive drug except homoeopathic medicines.. Preventive tips are similar to those for dengue or West Nile virus:

• Use insect repellent.
• Wear long sleeves and pants.
• Have secure screens on windows and doors to keep mosquitoes out.
• Get rid of mosquito breeding sites by emptying standing water from flower pots, buckets and barrels. Change the water in pet dishes. Drill holes in tire swings so water drains out. Keep children's wading pools empty and on their sides when they aren't being used.
• Additionally, a person with chikungunya fever or dengue should limit their exposure to mosquito bites in order to avoid further spreading the infection. The person should stay indoors or under a mosquito net.

Immunity
One attack confers life long immunity.

Homoeopathic Prophylaxis
As per the guidelines laid down by Dr. Samuel Hahnemann in the Organon a Genus epidemics has to be found out in the specific area and it could be the best to be found out in the specific area and it could be the best prophylactic remedy.

Many homeopaths consider Eupatorium perfoliatum as a preventive medicine for Chikungunya. The most commonly suggested potency as prophylaxis is 200C of Eupatorium perfoliatum. As per the reports the homoeopathic remedies useful for propylaxis are - Eupatorium Perfoliatum, Gelsemium, Rhustox, Bryonia Alba, Ars alb and Aconite.

The Karnataka Board of Homoeopathic System of medicine announced Rhustox 200 & Pyrogen 200 as the Genus Epidemicus for Chikungunya cases. In Tamil Nadu Homoeopathic physicians distributed Rhustox and Eupatorium for more than 4000 persons as a preventive prescription.in Andhrapradesh Government distributed medicine to 2 Lakh people.

Treatment
Chikungunya fever is usually self-limiting and will resolve with time. Symptomatic treatment is recommended after excluding other more dangerous diseases. There is no vaccine currently available for Chikungunya. Supportive care with rest is indicated during the acute joint symptoms. Movement and mild exercise tend to improve stiffness and morning arthralgia, but heavy exercise may exacerbate rheumatic symptoms.

Homoeopathic Treatment
Aphorism 100-102 is dealing with the treatment of epidemic diseases. According to Dr.Hahnemann, a carefully observing physician can arrive so nearly at knowledge of the true state of the epidemic from the examination of even the first and second patients and can even find a suitable homoeopathic remedy for it. Dr. Hahnemann recommends investigating each epidemic disease as a new and unknown case and selecting medicine according to its symptom similarity.

Homoeopathy has a very good scope in the treatment of chikungunya. Initially indicated acute remedies may give relief which may be followed by constitutional remedy in order to get rid of post fever arthralgia

Homeopathy offers many medicines which may help in Chikungunya. These include medicines like Eupatorium-perf, Pyroginum, Rhus-tox, Cedron, Influenzinum, China, Arnica, Belladona, Bryonia, Nux vomica, Sulphur etc. Eupatorium Perfoliatum Q (tincture, 3 to 5 drop dose) will remove the debilitating joint pains and cut short the intensity and duration of the disease. Other potencies may be used according to the intensity of the case. In Andhrapradesh medicines such as Eupatorium200 & Belladonna has cured number of cases.

Important rubrics that can be selected based on symptom totality (Synthesis Repertory)

1. EXTREMITIES PAIN fever during
2. FEVER CHILLINESS with
3. HEAD PAIN heat during
4. STOMACH VOMITING heat during
5. GENERALS WEAKNESS fever during
6. Fever : Exanthemic

Medicines:
Ars alb- 11/5
Puls- 11/5
Acon-10/4
Bell-10/4
Bry-9/4
Eup-per-9/4


Predominant Miasm: Psora

Indications of some important Homoeopathic remedies:

1. Eupatorium perfoliatium: - Pain in the limbs and muscles with fever. There may be severe bone pain. Swelling of ankles and feet. Aching pain in bones of extremities with soreness of flesh.great thirst, perspiration relieves all symptoms except head ache.200 potency is found to be more effective. This medicine is highly effective in post fever arthralgia (Mother tincture 5 drops tds for 3-5 days)

2. Gelsemium: - associated with severe headache and coryza. Thirstlessness, slow pulse, muscular pains. There may be drowsiness, dullness and dizziness. Hard pressure. Swollen joints. Debilitating night sweats.

8. Belladona: High fever with burning heat. No thirst with fever. Joints swollen, red, shining with red streaks radiating. Heat, redness, throbbing and burning.

9. Pyrogen: Septic fevers, temperature rises rapidly. Great heat with profuse hot sweat. But sweating does not cause a fall in temperature, aching in limb and bones.

10. Nux vomica: fever with chilliness, nausea vomiting, ineffectual urging for stool.

11. Sulphur: used as an intercurrent.

REFERENCES:
1. Harrison’s Principles of Internal Medicine.
2. Homoeo Times – International Journal on clinical evidence
3. Vital Informer – Monthly Medical News Letter
4. Homoeopathic Materia Medica and Repertory by W.Boericke.

Internet:
1. www.wikipedia.org/wiki/Chikungunya
2. www.cbwinfo.com/Biological/Pathogens/CHIK.html
3. www.phacaspc.gc.ca/msdsftss/msds172e.html
4. www.hpathy.com
5. www.chikungunya.co.uk

डेगूं (Dengue) और होम्योपैथी

Thursday 12 October, 2006

डेंगू बुखार पर पहले भी लिख चुका हूँ, देखे यहाँ लेकिन अब चूँकि यह व्यापक रूप से फ़ैल चुका है, अबकि बार अधिक जानकारी विस्तार से डेंगू का होम्योपैथिक उपचार एवं प्रतिरोधक औषधियों की ( prophylactics )। करीब तीन साल पहले भी यह व्यापक रूप से फ़ैला था और उस समय होम्योपैथिक औषधियों के परिणाम काफ़ी सन्तोषजनक मिले थे। लेकिन अब कि बार के आँकडे सरकारी आँकडों से मेल खाते नही दिख रहे। पिछले 8 दिनों में करीब 76 रोगियों के खून के नमूने मैने जो लिये और उनकी पैथोलोजिकल जाँच करायी उनमे सिर्फ़ 4 रोगी डेगूं के निकले । यह तुलना गत 3 साल पहले डेगूं के epidemic से बिल्कुल फ़र्क थी। सामान्तया डेंगूं की जाँच के लिये दो प्रकार के टेस्ट कराते हैं- platelets count और Elisa/Antibody test (IgG and IgM)। Elisa Dengue , platelets count की तुलना मे थोडा सा महगाँ टेस्ट है और रोगी के परिवारजन इसको करवाने से कतराते हैं। एक स्वस्थ मनुष्य मे platelets count की संख्या 1,50,000-2,50,000 तक होती है।
तो क्या कारण रहा कि इस बार अधिकतर रोगियो में यह जाँच मे नही पाया गया । शायद इसका कारण इस बार रोग का संक्रमण महामारी (Epidemic-रोग का सक्रमण जो कई व्यक्तियों को एक साथ सक्रमित करे) के रूप मे न होकर endemic (स्थानिक) रहा है। लेकिन जिस तरह से रोगियों की संख्या पिछले कुछ दिनों मे बढी है, इसको स्थानीय संक्रमण से महामारी बनने मे भी देर नही लगेगी।

होम्योपैथिक उपचार एव प्रतिरोधक औषिधियाँ-

Epidemic diseases का उपचार होम्योपैथिक मे अन्य रोगों की अपेक्षा आसान हो जाता है, इसका कारण एक ही समय मे एक ही रोग से पीडित रोगी लगभग एक ही तरह के लक्षण देते हैं। एक बार जो औषिधि इन रोगों मे चुन ली जाती है वह लगभग सभी रोगियों मे काम कर जाती है। पिछले डेगूं के Epidemic मे ब्रायोनिया का प्रयोग काफ़ी सन्तोषजनक था, लेकिन यह कोई आवशयक नही कि एक समय मे चुनी गयी औषिधि इस बार भी अपना वही असर दिखाये। आर्गेनान आफ़ होम्योपैथी मे हैनिमैन ने epidemic diseases और sporadic diseaes मे अपना दृषिटकोण बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है ।

होम्योपैथिक दृषिटकोण (Hahnemannian view)



Source: ORGANON OF MEDICINE Aphorism 100-102





§ 100

In investigating the totality of the symptoms of epidemic and sporadic diseases it is quite immaterial whether or not something similar has ever appeared in the world before under the same or any other name. The novelty or peculiarity of a disease of that kind makes no difference either in the mode of examining or of treating it, as the physician must any way regard to pure picture of every prevailing disease as if it were something new and unknown, and investigate it thoroughly for itself, if he desire to practice medicine in a real and radical manner, never substituting conjecture for actual observation, never taking for granted that the case of disease before him is already wholly or partially known, but always carefully examining it in all its phases; and this mode of procedure is all the more requisite in such cases, as a careful examination will show that every prevailing disease is in many respects a phenomenon of a unique character, differing vastly from all previous epidemics, to which certain names have been falsely applied - with the exception of those epidemics resulting from a contagious principle that always remains the same, such as smallpox, measles, etc.


§ 101

It may easily happen that in the first case of an epidemic disease that presents itself to the physician’s notice he does not at once obtain a knowledge of its complete picture, as it is only by a close observation of several cases of every such collective disease that he can become conversant with the totality of its signs and symptoms. The carefully observing physician can, however, from the examination of even the first and second patients, often arrive so nearly at a knowledge of the true state as to have in his mind a characteristic portrait of it, and even to succeed in finding a suitable, homœopathically adapted remedy for it.


§ 102

In the course of writing down the symptoms of several cases of this kind the sketch of the disease picture becomes ever more and more complete, not more spun out and verbose, but more significant (more characteristic), and including more of the peculiarities of this collective disease; on the one hand, the general symptoms (e.g., loss of appetite, sleeplessness, etc.) become precisely defined as to their peculiarities; and on the other, the more marked and special symptoms which are peculiar to but few diseases and of rarer occurrence, at least in the same combination, become prominent and constitute what is characteristic of this malady.1 All those affected with the disease prevailing at a given time have certainly contracted it from one and the same source and hence are suffering from the same disease; but the whole extent of such an epidemic disease and the totality of its symptoms (the knowledge whereof, which is essential for enabling us to choose the most suitable homœopathic remedy for this array of symptoms, is obtained by a complete survey of the morbid picture) cannot be learned from one single patient, but is only to be perfectly deduced (abstracted) and ascertained from the sufferings of several patients of different constitutions.

1 The physician who has already, in the first cases, been able to choose a remedy approximating to the homœopathic specific, will, from the subsequence cases, be enabled either to verify the suitableness of the medicine chosen, or to discover a more appropriate, the most appropriate homœopathic remedy.



अगर हम डेगूं की टेबल पर नजर दौडाते हैं तो Eupatorium perfolatum का स्थान सबसे ऊपर पाते हैं। और यही कारण है कि Eupatorium perf डेगूं की सबसे प्रधान औषधि है। लेकिन अगर रोगी के लक्षण औषधि से मेल न खा रहे हों तो फ़िर अन्य औषधि का चुनाव करने मे ही समझदारी है।
dengue photo



प्रतिरोधक औषधियों :-

Eupatorium perfolatum डेगूं की खास प्रतिरोधक औषधि है, Eupatorium का काम करने का समयकाल अल्प है और 1-7 दिन तक रहता है। इसलिये इसको हर तीसरे दिन 200 पोटेन्सी मे 10 बूँद रात मे सोते समय लें। लेकिन कब तक ? यह निर्भर करता है कि आप के शहर मे डेगूं कितना prevalent है। और अगर सक्र्मित रोगों के समयकाल को मान कर चलें तो लगभग यह एक महीने के आस-पास रहता है।
इसके अलावा Influenzinium 200 को हफ़्ते मे एक बार ले, Influenzinium क्यों ?, क्योकि इस बात का भी धयान रखें कि डेगूं अकेला वाइरस नहीं है जो इस समय संक्रमण फ़ैला रहा है, डेगूं के अलावा भी कई और वाइरस की प्रजातियाँ आफ़त मचाये हैं।

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग- 4

Thursday 5 October, 2006

4: साइनोडोन डैक्टाइओन (Cyanodon D )

durban_grass

सामान्य नाम-दुर्बा
संस्कृत- ग्रंथि,दूबा
हिन्दी- दूब, हरियाली
अंग्रेजी-Bahama grass
परिवार-ग्रैमिनिया

विवरण-यह 2400 मीटर की ऊचांई तक पूरे भारत मे पायी जाने वाली एक बारह मासी घास है। यह दो प्रकार की होती है-हरा और सफ़ेद्। पशिचमी पंजाब के बलुयी
क्षेत्र को छोड कर यह पूरे भारत वर्ष मे पायी जाती है। यह ठंडे मौसम मे कम होती है तथा सडक के किनारे देखी जा सकती है।
पर्परागत रूप से आर्युवेद मे नासारक्त्स्त्राव, रक्तस्त्राव, दस्त और पेचिश मे इसका उपयोग होता रहा है।
एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली मे भी इसके व्यापक प्रमाण मिलते हैं। मूलत: इसका प्रयोग के प्रमाण खुजली,सिफ़लिस और डाइयूरिटिक( मूत्र बढाने के लिये) के लिये मिलते हैं।

होम्योपैथिक प्रयोग:-
डा शरत चन्द्र घोष की ' Drugs of Hindustan ' मे इस औषधि का उल्लेख है तथा डा जुगल किशोर ने कुछ रोगियों पर प्रमाणित भी किया है। C.C.R.H. द्ववारा पाँच विभिन्न केन्द्रों मे विस्तार से इसका प्रमाणन किया गया है।
नासारक्त्स्त्राव, चोट से खून बहना आदि मे रक्त्स्त्रावरोधी के रूप मे इस औषधि को सत्यापित किया गया है।

नासारक्त्स्त्राव (Epistaxis)- सुर्ख लाल रक्त ।

दस्त-आरभिक अवस्था मे। पेचिश के साथ, रक्त मिश्रित पतला और जलीय मल , भूख मे कमी तथा पित्ग्रस्त मितली। कोलाइटिस मे प्रभावी। इसके अलावा खूनी पेचिश मे भी प्रभावी है.

पोटेन्सी- :- Q,6x

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग-3

Monday 2 October, 2006

जस्टीसैया एधोटा [ Justicia Adhatoda ]
vasaka

सामान्य नाम-वसाका
अंग्रेजी-Malabhar Nut
हिन्दी-अरूशा
वनस्पति परिवार-अकेन्थेसी

विवरण :-
यह एक छोटा पौधा हैजो ठंडे मौसम मे फ़लता फ़ूलता है। पांरपरिक रुप से लम्बे समय से श्वास समस्याओं का उपचार इस औषधि से किया जाता है।

होम्योपैथिक उपयोग:-
डा शरत चन्द्र घोष, कलकत्ता को होम्योपैथिक मेटेरिया मेडिका मे लाने का श्रेय जाता है। होम्योपैथिक प्रमाणन एव चिकित्सा सत्यापन से ऊपरी शवसन तंत्र के बहुत सारे लक्षण प्रकाश मे आये हैं।

नासाशोध- लगातार छींक आने के साथ नाक से धारा प्रवाह एंव अत्याधिक स्त्राव्। नाक मे सूजन एंव अवरुधता। स्वाद और सूघने की क्षमता मे कमी। गला, मुख,जिह्वा सफ़ेद रग से लेपित हो जाती है।

खाँसी – दम घुटने एंव छाती मे घडघडात तथा खाँसी के दौरे, उल्टी के साथ आराम । खाँसी का वेग रात मे अधिक्। रक्त युक्त बलगम्। तपेदिक और दमा की शुरुआत मे कारगर।

पोटेन्सी-6 , Q

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग-2

Friday 29 September, 2006

ईगल फ़ोलिया(AEGLE FOLIA)

AEG;LE FOLIA

सामान्य नाम-बेलपत्र
अंग्रेजी-Bengal quince
हिन्दी -बेल
वनस्पति परिवार- रूटेसी


विवरण:
यह सिर्फ़ भारत मे ही पाया जाता है और हिमालय के आसपास कम ऊँचाई के जंगलो मे बहुतायत मे पाया जाता है। इसका धार्मिक महत्व भी है।
इस पेड का फ़ल मुख्यता दस्त और पेचिश का उपचार करने मे प्रयोग होता है। चिकित्सा प्रयोजनों के लिये अधिकाशत: आधा पका फ़ल प्रयोग किया जाता है। इस पेड के फ़ल से ईगल मार्मिलोस और पतियों से ईगल फ़ोलिया तैयार किया जाता है।

होम्योपैथिक उपयोग:
ईगल मार्मिलोस की तरह यह औषधि भी पेचिश और बवासीर मे प्रभावकारी पायी गई है।

पेचिश(Amoebic dysentry):
रक्त एव बलगम मिश्रित पतले मल के साथ शूलकारी दर्द्। भोजन ग्रहण करते ही मलत्याग की इच्छा शुरु हो जाती है और मलत्याग करने से आराम मिल जाता है( Colitis)

बवासीर (Piles):
खुजलीयुक्त, दर्दनाक एव फ़ुंसीनुमा। कब्ज, सख्त एव अल्प मल्।

शवेतप्रदर(Leucorrhoea):
जलन के साथ सफ़ेद स्त्राव जो ऐडी तक पहुँच जाता है। सुधार- लेटने से

माइग्रेन ( Migraine)
पित्तीय वमन के साथ कनपटी मे फ़डकन की तरह का दर्द्। इअसके बाद कमजोरी का अनुभव्।

पोटेन्सी- 6, Q

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग

Wednesday 27 September, 2006

प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग


इधर कुछ वर्षों से होम्योपैथी मे प्राचीन भारतीय औषधियाँ का चलन बढा है। CCRH ने होम्योपैथी तरिको से इनका प्रमाणन किया है और सबसे खास बात यह है कि इनको प्रयोग करने के लिये कोई लक्षणों को मिलाने की आवशयकता नही पडती, सीधे दवा अपने निशाने पर जा लगती है। लेकिन इनका उपयोग नये मर्जों मे कामयाब है पर पुराने एव जटिल रोगों मे लगभग नगण्य ही है। एक होम्योपैथिक चिकित्सक के सामने सबसे कठिन क्षण नये रोगो मे ही होते है जहाँ लक्षणो को लेना संभव नही होता है, वहाँ इनका प्रयोग सार्थक है। जो होम्योपैथिक चिकित्सक इस ब्लाग से गुजर रहे है वह यह पोस्ट और आने वाली कई पोस्ट पर नजर रखे, यह उनकी प्रैकेटिस मे सहायक हो सकती है। अगर हिन्दी मे समझने मे दुशवारी आ रही हो तो अंग्रेजी मे यहाँ देखे।
1- एबोमा एगेस्टा( Abroma Augusta)


सामान्य नाम-उलट कम्बल
अंग्रेजी-Devil's Cotton
हिन्दी-उलट कम्बल
वनस्पति परिवार-स्टकयूलियसी

विवरण:
यह अधिकांशतः भारत के गर्म प्रदेशों मे पाया जाता है। इसके जड की छाल औषधीय उद्देश्यों के लिये प्रयोग होती है। स्वदेशी पद्दति मे यह आर्त्वजनक(emmenagogue) के रुप मे लोकप्रिय है। यह कृष्टार्त्व के रक्त्सकुलता एव तत्रिका प्रकार(dysmenorrhoea) मे एक लाभदायक औषधि है। मधुमेह (diabetes mellitus & inspidus) मे भी इसका प्रयोग सार्थक है।

होम्योपैथिक उपयोग-
कलकत्ता के डा0 डी0 एन0 रे द्वारा 1919 मे तथा नई दिल्ली के डा0 जुगल किशोर द्वारा 1972 मे आशिक प्रमाणन किये थे। बाद मे C.C.R.H.( सेन्र्टरल काउनसिल आफ़ रिसर्च इन होम्योपैथी) द्वारा भी इसका प्रमाणन किया जा चुका है तथा कृष्टार्तव(dysmenorrhoea ) एव शवेतप्रदर ( leucorrhoea)के लक्षणो के लिये लाभदायक है। सत्यापन परीक्षणो के दौरान भी इसकी पुषिट हो चुकी है।

मधुमेह(diabetes)-
अत्याधिक मूत्र उग्रता-रात मे तथा अत्याधिक घनत्व के साथ्। शुष्क मुख और प्यास अधिक्। रोगी को अनिद्रा और विषाद की शिकायत रहती है तथा रोगी को किसी प्रकार का मानसिक अथवा शारिरिक परिश्रम करने की इच्छा नही होती है। रोगी मानसिक रुप से भुलक्कड और चिडचिडा हो।

कृष्टार्तव (dysmenorrhoea )-
पेट के नीचे हिस्से मे शूलकारी दर्द्। अनियमित मासिक धर्म्। गहरा एव थक्केदार रक्त्।

शवसनी-शोध(bronchitis)-
खासने पर छाती और आसपास मे दर्द्। तेजी से साँस का चलना एव उजला बलगम्।

पोटेन्सी- Q,6
आगे जारी…

OBSCESSIVE COMPULSIVE NEUROSIS (झक्की स्वभाव वाले)

Wednesday 6 September, 2006

OBSCESSIVE COMPULSIVE NEUROSIS

Definition and Classification


OCD falls under the broad category of anxiety disorders, which encompasses conditions such as panic disorder, social phobia, and posttraumatic stress disorder (DSM-IV).
The patients have recurrent flow of thoughts, they know thoughts are absurd and try to resist but they fail. The condition is charcterised by :
a)Anxious preoccupation with some obscessive idea. The patient may ask himself over and over again some religious or metaphysical questions, e.g. "what was the begining of everything?" Some are disturbed by the reiteration of certain words or phrases in their mind.
(b) Morbid compulsions: fears associated with the obscessive ideas e.g, a fear of dirt and contamination may necessiate constant washing and scrubbing of the skin to ensure cleanliness. Patients may feel compelled to touch objects,to do things in a certain order,to steal something intrinisically worthless,(kleptomania),to commit homicidal acts or sexual assaults, to take alcohol (dipsomania) or drugs..



Some common obsessions :

* Fear of dirt or germs
* Disgust with bodily waste or fluids
* Concern with order, symmetry (balance) and exactness
* Worry that a task has been done poorly, even when the person knows this is not true
* Fear of thinking evil or sinful thoughts
* Thinking about certain sounds, images, words or numbers all the time
* Need for constant reassurance
* Fear of harming a family member or friend
Compulsions are repetitive behaviors (rituals) or mental acts that reduce the anxiety that accompanies an obsession. The person feels driven to perform them in response to their obsession, or according to rules that must be rigidly applied.
Some common compulsions include:
* Cleaning and grooming, such as washing hands, showering or brushing teeth over and over again
* Checking drawers, door locks and appliances to be sure they are shut, locked or turned off
* Repeating, such as going in and out of a door, sitting down and getting up from a chair, or touching certain objects several times
* Ordering and arranging items in certain ways
* Counting over and over to a certain number
* Saving newspapers, mail or containers when they are no longer needed

These obsessions or compulsions cause marked distress, are time consuming (>1 hour a day), or significantly interfere with the person's normal routine, occupation (or academic) functioning, or usual social activities or relationships.

Aetiology:-

There is no single, proven cause of OCD.

1-There are no of factors responsible for OCD, like genectics,personality development, and how a person reacts to the environment around them.

2 -It affects men and women equally and knows no geographic, ethnic, or economic boundaries.

3-Typically, OCD begins in adolescence to young adult life, but at least a third of cases of adult OCD start in childhood.But they are rarely to be taken seriously then.

4- Interestingly, about 20-30% of OCD patients report a past history of tics.


Treatments

OCD was once thought to be untreatable, but today's medicine can help most individuals achieve meaningful long-term symptom relief. Some individuals have even reported being cured of OCD. Individuals whose symptoms persist, make no sense, cause much distress, or interfere with functioning, need to seek clinical help. Once the diagnosis is made, appropriate treatment can be prescribed.

Here I am dealing with homeopathic treatment It is important to remember that in treating OCD, as in any condition, not to overly focus on the common symptoms of the disorder, but to focus on what is individuating in the case," . "This means that the homeopath must be aware of the common symptoms of OCD." He should not to be discouraged with the pace of healing. The cure is often slow in OCD and the possibility of a cure may take as long as a year.

The main rubrics under obscession are taken from 'complete repertory'. The grading of symptoms is given according to the most effective use in such condition.


Busy:Tying shoes, fumbling in pockets, picking threads etc,:
Total Drugs :1

2 Kali-bi :Kali bichromicum

Compulsive disorders:
Total Drugs :22

3 Nux-v :Nux vomica
2 Ars :Arsenicum album
1 Anh :Anhalonium lewinii
1 Arg-n :Argentum nitircum
1 Calc :Calcarea carbonica Hahnemanii
1 Carc :Carcinosin Burnett
1 Caust :Causticum Hahnemanii
1 Con :Conium maculatum
1 Cupr :Cuprum metallicum
1 Foll :Folliculinum
1 Iod :Iodium
1 Kali-c :Kali carbonicum
1 Lyss :Lyssinum; Hydrophobinum
1 Manc :Mancinella venenata
1 Merc :Mercurius solubilis hahnemanni
1 Nat-m :Natrum muriaticum
1 Pin-s : Pinus sylvestris; Pine (Bach flower)
1 Rat :Ratanhia peruviana
1 Rhus-t :Rhus toxicodendron
1 Sulph :Sulphur
1 Syph :Syphilinum
1 Tub :Tuberculinum bovinum kent

Counting:Continually:
Total Drugs :6

1 Arg-n :Argentum nitircum
1 Cand-a :Candida albicans
1 Hyos :Hyoscyamus niger
1 Phys : Physostigma venenosa
1 Sil :Silicea; Silica terra
1 Verat :Veratrum album

Counting:Pins:
Total Drugs :1

1 Sulph :Sulphur

Counting:Continually:Things in the room:
Total Drugs :1

1 Phys : Physostigma venenosa

Fills pockets with anything:
Total Drugs :1

1 Stram :Stramonium

Gestures, makes:Actions, repeated:
Total Drugs :1

1 Chen-a :Chenopodium anthelminticus

New:Do anything, cannot:
Total Drugs :1

1 Agar :Agaricus muscarius; Amanita muscaria

Break things, desire to:Pins:
Total Drugs :1

3 Bell :Belladonna


Repeats same things:
Total Drugs :5

1 Chen-a :Chenopodium anthelminticus
1 Germ :Germanium metallicum
1 Lach :Lachesis
1 Plat : Platinum metallicum
1 Zinc :Zincum metallicum

Rest:Cannot, when things are not in proper place:
Total Drugs :5

2 Ars :Arsenicum album
1 Anac :Anacardiun orientale
1 Carc :Carcinosin Burnett
1 Sep :Sepia succus
1 Sulph :Sulphur

Washing:Cleanness, mania for
Total Drugs :4
1 Ars :Arsenicum album
1 Sep :Sepia succus
1 Sil :Silicea; Silica terra
1 Sulph :Sulphur

Religious affections:Mania:Praying all the time:
Total Drugs :1
2 Aur :Aurum metallicum

Washing:Always:Underwear, her
Total Drugs :1

1 Syph :Syphilinum

Washing:Always:Hands, her:
Total Drugs :14

2 Lac-c :Lac caninum
2 Med :Medorrhinum
2 Nat-m :Natrum muriaticum
2 Sulph :Sulphur
1 Ars :Arsenicum album
1 Coca :Coca
1 Cur :Curare woorari
1 Merc :Mercurius solubilis hahnemanni
1 Plat : Platinum metallicum
1 Psor : Psorinum
1 Sep :Sepia succus
1 Sil :Silicea; Silica terra
1 Syph :Syphilinum
1 Thuj :Thuja occidentalis

Washing:Always:Face, her:
Total Drugs :1

1 Puls : Pulsatilla nigricans; Anemone pratensis

Washing:Bathing, mania for:
Total Drugs :1

1 Zea-i :Zea italica

Touch things, impelled to:
Total Drugs :10

2 Merc :Mercurius solubilis hahnemanni
2 Thuj :Thuja occidentalis
1 Bell :Belladonna
1 Canth :Cantharis vesicatoria; Meloe vesicatorius
1 Carc :Carcinosin Burnett
1 Cina :Cina Maritima; Artemisia maritima
1 Hyos :Hyoscyamus niger
1 Lycps :Lycopus virginicus
1 Sac-alb :Saccharum officinale
1 Sulph :Sulphur

Touch things, impelled to:Children, in:
Total Drugs :2

2 Cina :Cina Maritima; Artemisia maritima
1 Carc :Carcinosin Burnett

Thoughts (see fancies, ideas):Persistent:Hedgehogs,
(small spiny animal)
1 Choc

Thoughts Persistent:Homicide:
1 Calc
1 Iod
1 Op
1 Phos
1 Stram

Thoughts Repetition, of:
1 Lam
1 Mag mur
1 Stram

Talk, talking, talks :Sufferings, troubles, constantly of his
2-MP
2NV
1 Arg n
1 Asaf
1 Zinc
1Coff-t
1Euph
1 Germ
1 Kreo
1 Lach
1 Lap-c-b
1 Plat

dr prabhat tandon

होम्योपैथी -जानिये और समझिये

Tuesday 5 September, 2006










एक ऐसा वीडियो जो होम्योपैथी के सिदातों और कार्य-प्रणाली को समझने मे आपकी उत्सुकता को मदद करेगा।

वाइरल संक्रमण और होम्योपैथी-डॆंगू और इन्फ़लूयून्जा

Thursday 31 August, 2006

गतांक से आगे----
4. डेंगू बुखार:[Dengue fever]-

dengue_gd
इसे हडडी तोड बुखार भी कहते हैं। इसका समय काल 3 दिन तक रहता है पर इतने थोडे से समय मे ही समूचे शरीर मे इतना दर्द होता है कि रोगी एकदम कातर हो जाता है। 3-7 दिन के इन्कूबेशन पीरियड के बाद रोग का अचानक आक्र्मण होता है, बुखार 102-106 फ़ा तक चढता है, सभी माँस पेशियों में दर्द ,जी मिचलाना, पित्त का वमन, लसिका ग्रनिथयों (lymphatic glands) का फ़ूलना, शरीर पर खसरा की तरह दाने निकलना इसके प्रमुख लक्षण हैं। एक बार ठीक हो जाने के बाद रोग दोबारा भी हो सकता है। डेंगू से बचाब के लिये मच्छरों पर नियंत्रण बहुत आवशयक है क्योंकि डेंगू बुखार का वाइरस मच्छरों के काटने से रोगी को संक्रमित करता है।
dengue photo


5. इन्फ़्लुएन्जा [Influenza]-

flu

इन्फ़्लुएन्जा संक्रामक तो है ही और साथ मे बहुव्यापक भी है,इसका कारक भी वाइरस है। जाडा लगना,बुखार,आँख से पानी गिरना,तेज जुकाम इस रोग के प्रधान लक्षण है॥ साधारण सर्दी से इसके लक्षण मिलते जुलते हैं। आमतौर से इन्फ़्लुएन्जा का ज्वर 4-5 दिनों से अधिक नहीं रहता ; पर यदि कोई अन्य उपसर्ग साथ मे जुड जाते हैं तो आरोग्य होने मे समय लगता है। वृददों मे यह एक घातक रोग हो सकता है। रोगी अत्यंत कमजोरी की वजह से बलगम निकाल नही पाता और इसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है।
inflenza

शोध कार्यक्रम का उद्घाटन और होम्योपैथी से होगा पेड़ पौधों की बीमारी का भी इलाज

Monday 21 August, 2006

कम से कम इस बार तो होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद को इतनी अक्ल आयी कि सरकारी क्षेत्र मे हो रहे अधिकतर अनुसंधान सही तथ्यों पर आधारित नही होते हैं। डा गिरीश गुप्ता जी को यह शोध कार्य का जिम्मा देकर यह एक सही कदम उठाया गया है, डा गिरीश गुप्ता जी की प्रतिभा का सही आंकलन तो उसी समय से शुरू हो गया था जब वह नेशनल होम्योपैथिक कालेज मे थे , मेरा उनका साथ एक जूनियर की तरह से रहा, जब मैने एडमिशन लिया तो उनका शायद अन्तिम वर्ष था, टोबेको मोजेक वाइरस और कई अन्य बैकटरिया और फ़न्जाई पर उनका शोध कार्य सराहनीय रहे , कई साल पहले टोबेको मोजेक वाइरस पर उनका शोध कार्य C.D.R.I. के तत्वधान मे था जो उनकी विलक्षण प्रतिभा का परिचायक था। 19 अगस्त 2006 की दैनिक जागरण की दो खबरें कम से कम होम्योपैथिक से जुडे लोगो को बहुत राहत पहुचाने वाली हैं।
dr girish gupta

शोध कार्यक्रम का उद्घाटन
लखनऊ, 19 अगस्त (जासं.) । केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राजधानी स्थित होम्योपैथिक रिसर्च फाउण्डेशन को प्रोस्टेट ग्रन्थि पर होम्योपैथिक औषधियों का प्रभाव पर शोध के लिए वित्तीय सहायता दी है। तीन वर्ष तक चलने वाले इस शोध कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय आयुष विभाग के अनुभाग सेण्ट्रल काउन्सिल फार रिसर्च इन होम्योपैथी के निदेशक प्रो. चतुर्भुज नायक ने किया।
  गौरांग क्लीनिक एवं होम्योपैथिक अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर डा. एससी राय एवं निदेशक होम्योपैथी डा. बीएन सिंह उपस्थित थे। सरकार द्वारा दिये गये अनुदान से शोध के लिए पंजीकृत पुरुषों का नि:शुल्क परीक्षण जिनमें अल्ट्रासाउण्ड, रक्त, मूत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सक की राय शामिल है, एवं दवा की सुविधा दी जायेगी। परियोजना का कार्यस्थल गौरांग क्लीनिक एवं होम्योपैथिक अनुसंधान केंद्र, बी-1/41 सेक्टर ए, निकट राजश्री सिनेमा कपूरथला अलीगंज है। इसके लिए एक शोध दल का गठन किया गया है जिसमें मुख्य परामर्श चिकित्सक डा. गिरीश गुप्ता, शोध अधिकारी डा. जेपी सिंह, यूरोलाजिस्ट डा. सलिल टंडन तथा वरिष्ठ शोध अधिकारी डा. मोहन सिंह हैं। 50 वर्ष इससे अधिक आयु के पुरुष जो प्रोस्टेट की बीमारी से पीडि़त हैं अपना पंजीकरण सुबह दस से दोपहर दो बजे के बीच करा सकते हैं।
   एक दूसरी खबर 'होम्योपैथी से होगा पेड़ पौधों की बीमारी का भी इलाज ' जागरण मे छपी है, टोबेको मोजेक वाइरस पर कई साल पहले हुआ अनुसंधान मुझे याद देता है कि हम इस क्षेत्र मे बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन सरकारी उपेक्षा का शिकार होम्योपैथी हमेशा से रही है, अब यह सही समय है कि होम्योपैथी का सही आंकलन किया जाय ।


होम्योपैथी से होगा पेड़ पौधों की बीमारी का भी इलाज
जागरण संवाददाता
  लखनऊ, 19 अगस्त। केन्द्रीय आयुष विभाग के अनुभाग सेण्ट्रल काउन्सिल फार रिसर्च इन होम्योपैथी के निदेशक प्रो. चतुर्भुज नायक का कहना है कि पेड़ पौधों की बीमारी में भी होम्योपैथी लाभकारी है। इस दिशा में और अधिक शोध करने के लिए केन्द्रीय औषधि एवं सगंध पौधा अनुसंधान संस्थान (सीमैप) एवं सहारा एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट से सहयोग लिया जा रहा है। प्रो. नायक आज एक कार्यक्रम के सिलसिले में राजधानी में उपस्थित थे।
  प्रो. नायक ने बताया कि अभी तक पेड़ पौधों के इलाज के लिए कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है। जानकारी के अभाव में किसान निर्धारित मात्रा से काफी अधिक कीटनाशक का प्रयोग करते हैं जिससे कई दुष्प्रभाव समाने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए होम्योपैथिक दवाओं से पेड़ पौधे में लगने वाले रोगों को दूर करने की दिशा में शोध किया जायेगा। प्रो. नायक ने बताया कि नेशनल होम्योपैथिक कालेज में स्थित होम्योपैथिक ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में कई बीमारियों पर शोध हो रहा है। यहां पर सफेद दाग, किडनी में स्टोन, बच्चों में होने वाला डायरिया और प्रोस्टेट सम्बन्धी बीमारियों पर शोध किया जा रहा है। यहां पर आने वाले मरीजों से किसी ्रप्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

वाइरल संक्रमण और होम्योपैथी-खसरा,छॊटी माता और कर्ण-मूल

Wednesday 16 August, 2006

बदलता हुआ मौसम , बारिश के पानी मे भीगना, रिमझिम फ़ुआरों का आनन्द किसे नही डोल देता, लेकिन उसके साथ लेकर आता है तमाम तरह के वाइरल संक्रमण । फ़िर उसके साथ हमारे नगर निगमों की मेहरबानी जो नल के पानी के साथ प्रदूषित पानी देना अपना फ़र्ज समझते है, वह भी् विभन्न तरह के वाइरल और बैक्टीरियल संक्रमणों के जिम्मेदार होते है। वाइरल संक्रमण कोई आवशयक नही कि बारिश के मौसम की ही मार हो, होली के आसपास और अन्य महीनो मे खसरा[measles], छोटी माता[chicken pox], कर्णमूल[mumps], इनफ़लूनजा[influenza], डेंगू बुखार[dengue fever] का हो जोर या फ़िर प्रदूषित पानी की वजह से पीलिया [hepatitis-jaundice], मियादी बुखार[typhoid] जो कि मूलभूत बैक्टीरियल संक्रमण है आम इन्सान की जिन्दगी को तंग करते रहते हैं।
सबसे पहले लेते हैं वाइरल संक्रमण और देखते हैं कि होम्योपैथी इसमे कितनी मदद कर सकती है। जहां तक तुलनात्मक प्रशन है,एलोपैथी जहां वाइरल में अपने को असहाय पाती है वही होम्योपैथी बैक्टीरियल की तुलना मे वाइरल संक्रमणो में अधिक सक्षम और कारगर रहती है।

1:-खसरा[Measles]:-

measles_3

खसरा संक्रामक रोग है ,जिसके लक्षण होते हैं-तीव्र जुकाम,आखों से पानी आना,खांसी, सर्दी लगना,बुखार और चकत्ते पडना।जैसे ही चकत्ते पडते हैं, आखों से पानी जाने और रोशनी असह्य लगने के साथ बुखार 105० फ़ा तक बढने की संभावना रहती है। रोग के लक्षण 5-8 दिन तक रहते है। अगर उचित ढंग से इलाज न किया जाय तो न्यूमोनिया होने का खतरा बना रहता है। खसरा संक्रामक रोग है और अधिकांश बच्चे ही इसके शिकार होते हैं लेकिन बडे भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। अकसर जाडे समाप्त होने के बाद जब मौसम में बदलाव होता है तब खसरे के मरीज बढ जाते हैं।
measles

2- छोटी माता [chicken pox]

Chicken pox 001

यह भी संक्रमित रोग है, बच्चे और बडे दोनो ही समान रूप से इससे संक्रमित हो सकते है। प्रारम्भिक लक्षणो मे शारीरिक थकावट,हल्का बुखार,और शरीर पर फ़फ़ोलों का उत्पन होना, जो छोटी माता की पहचान भी होती है। इसका समय काल लगभग 10 दिन रहता है।
chicken pox chart

3- कर्णमूल या कनफ़डे [mumps]

mumps

कर्णमूल भी संक्रामक रोग है जिसकी पहचान एक या एक से अधिक गलक्षत (parotid gland) की सूजन,साथ मे हल्का बुखार, मुँह खोलने मे परेशानी और दर्द के रूप मे जानी जाती है। रोग की समय सीमा लगभग 10-15 दिन होती है। अगर उचित ढंग से इलाज न किया जाय तो पुरुषों मे अंड कोष और औरतों मे स्तन की सूजन होने का खतरा बना रहता है।
mumps
आगे जारी.....

BBC पर एक सर्वेक्षण

Monday 5 June, 2006

BBC Poll


BBC के इस लिन्क पर जाइये और होम्योपैथी के संबध मे अपना वोट दीजिये।


http://newsvote.bbc.co.uk/1/hi/health/5007118.stm?dynamic_vote=ON#vote_50073

होम्योपैथी-एक परिचय

Thursday 25 May, 2006









                 होम्योपैथी का बचपन ओर उसकी तरुणता दोनो के ही रास्ते बहुत ही पथरीले रहे है। हैनिमैन जो कि स्वंय एलोपैथिक चिकित्सक थे, एक दिन एकमेटिरिया-मेडिकाका अनुवाद करते समय उन्होनें देखा कि स्वस्थ शरीर में यदि सिनकोना की छाल का सेवन किया जाये,तो कम्पन ओर ज्वर पैदा हो जाता है, ओर      सिनकोना    ही     कम्पन ओर ज्वर की प्रधान दवा है।  यही हैनिमैन की नवीन चिकित्सा का मूल सूत्र हुआ। इसके बाद ,इसी सूत्र के अनुसार ,उन्होने कितने भेषज-द्र्व्य् का सेवन किया ओर उनसे जो-जो लक्षण दिखाई देते,उनकी उन्होनें परीक्षा की। साथ ही किसी रोग मे वे ही सब लक्षण दिखाई देते,तो उसी भॆषज-द्र्व्य् को  देकर वे रोगी को रोग मुक्त करने लगे।       होम्योपैथी के मूल में एक प्राकर्तिक सिद्दात निहित है। लैटिन में इसे similia smilibus curentur ( रुचि का उपचार रुचि से ही हो) कहा जाता है। तत्पयर यह है कि किसी भी रोग का निदान करने के लिये किसी ऐसी ओषधि की खोज की जानी चाहिये,जो स्वस्थ मनुषों पर उसी रोग के लक्षण उत्पन्न करने में समर्थ हो।  उदाहरणार्थ जब कोई स्वस्थ मनुष्य cannabis indica  (भाग) का सेवन करता है,तो वह मति-भ्रम का शिकार हो जाता है। वह हंसता है तो हंसता ही रहता है,पास की वस्तु बहुत दूर रखी दिखाई देती है,बात करता है,तो लगातार बक-बक करने लगता है,पेशाब बूदं-बूदं टपकता है ओर साथ में जलन भी होती है। होम्योपैथिक सिद्दातं के अनुसार यदि किसी रोग में ये लक्षण हों ,तो इसका निदान होम्योपैथिक ओषिधि-cannabis indica से सम्भव है,जो भांग से तैयार की जाती है।   

      इस प्रकार हम इस निष्कर्ष पर पहुचे-

1) होम्योपैथी मूल भूत  प्राकर्तिक सिद्दातों पर आधारित है।

 2) ओषिधियां रोग उत्पन्न कर सकती है।

3) किसी ओषधि के पूरे प्रभाव को जानने के लिये उसका परीक्षण स्वस्थ मनुषों पर किया जाता है।

4) किसी भी रोग का इलाज करने के लिये उस ओषिधि का चयन होता है,जिसमें वह लक्षण हों,जो रोग में हो।   

                   किसी स्वस्थ मनुष में,ओषधि देने के पशचात जो भी मानसिक ओर शारीरक लक्षण उत्पन्न होते हैं,उनकी चर्चा materia medica  में की जाती है।( materia medica  यानी लक्षणों का शब्द कोश)

         मैनें शुरु मे लिखा कि होम्योपैथी कि राह बहुत ही पथरीली रही है, कारण जर्मनी में  हैनिमैन को उनके समकक्ष चिकित्सकों ने टिकने ना दिया,ओर आज भी सरकारी उपेक्षा का शिकार होम्योपैथी ही रही है,चाहे इन्टर्नेट पर लैन्सट की रिपोर्ट जो होम्योपैथी को अमान्य ओर बकवास चिकित्सा पद्दति करार देती है,इसके बावजूद  भी होम्योपैथी अपनी जगह बनाये हुये है।

VITILIGO & HOMEOPATHY

Tuesday 16 May, 2006

1.What is vitiligo/leucoderma?

Vitiligo is a pigmentation disorder in which special skin cells (melanocytes) that produce the pigment melanin in the skin as well as the tissues (mucous membranes) that line the inside of the mouth, nose, and genital and rectal areas, and the retina of the eyes are destroyed. As a result, white patches of skin appear on different parts of the body. The hair that grows in areas affected by vitiligo may also turn white.

2.Symptoms of vitiligo?

The typical appearance of Vitiligo is a milky white de-pigmented spot or spots. It may vary from a single white spot to multiple spots. The shape too is a variable. In some cases generalized de-pigmentation observed all over the body. It has a tendency to start as a single spot and gradually grow in size and number. It may present with a single or several spots on limbs or abdomen or back and then spreading to other parts of the body. Some cases showing affection of the muco-cutaneous junctions such as finger-tips, corners of the mouth, private parts, around eyes. The spread of the disorder is usually slow and progressive. Symmetrical appearance on both the sides of the body (say, on the legs, hands, etc.) is common. In rare cases one finds vitiligo spreading all over the body.

Associated Skin Disorders:

At times, you may find Vitiligo associated with one or more of the following conditions:
° Alopecia Areata (Loss of hair)
° Premature graying of the hair
° Lichen Planus
° Lichen sclerosus
° Psoriasis
° Halo Naevus
° Ichthyosis

Associated Systemic Disorders:

There are several systemic diseases (affecting the entire body system), which are at times associated with Vitiligo:
° Thyroid Disorders (Hypo and Hyperthyroidism)
° SLE (Systemic Lupus Erythematosus)
° Pernicious Anemia
° Addison's Disease
° Collagen Diseases
° Grave's Disease
° Diabetes Mellitus

It may be noted that the sufferers of Vitiligo need not be unduly scared of the above disease conditions, as they should not be regarded as the complications of Vitiligo in every case.

3.Causes of vitiligo?

The cause of vitiligo is not fully known, but there are several theories. One theory of some substance is that people with vitiligo develop antibodies that, instead of protecting them, turn upon them and destroy their own melanocytes, the special cells that produce the pigment melanin that colors their skin.

Another theory is that the melanocytes somehow attack and destroy themselves. Finally, some people with vitiligo have reported that a single event such as a severe sunburn or an episode of emotional distress seem to have triggered their vitiligo. Events of this nature, however, have not been scientifically proven to cause vitiligo and may simply be coincidences.

Who is affected by vitiligo?

About 1 to 2% of people in the world, or 40 to 50 million people, have vitiligo. In the United States alone, 2 to 5 million people have the disorder.

Ninety-five percent of people who have vitiligo develop it before their 40th birthday. The disorder affects all races and both sexes equally.

3.Is vitiligo inherited?

Yes, in some cases it is. Vitiligo may be hereditary and run in families. Children whose parents have the disorder are more likely to develop vitiligo. However, most children will not get vitiligo even if a parent has it, and most people with vitiligo do not have a family history of the disorder.

There are a sizable number of inherited disorders associated with vitiligo. To illustrate, they include: albinism of the ocular type, autoimmune polyendocrinopathy syndrome, congenital deafness with vitiligo and achalasia, dyschromatosis symmetrica hereditaria, ermine phenotype, familial histiocyctic reticulosis, kabuki syndrome, Letterer-Siwe disease, progressive hemifacial atrophy, progressive vitiligo with mental retardation and urethral duplication, Schmidt syndrome, and the syndrome of spastic paraparesis, vitiligo, premature graying and characteristic facies.

The abundance of genetic diseases associated with vitiligo clearly reflects the fact that there are a number of genes which normally govern the development and wellbeing of the melanocyte.

4.Do the depigmented patches spread?

There is no way to predict if vitiligo will spread. For some people, the depigmented patches do not spread. However, the disorder is usually progressive, and over time the white patches often spread to other areas of the body.

For some people, vitiligo spreads slowly, over many years. For others, the diffusion occurs rapidly. Some people have reported additional depigmentation following periods of physical or emotional stress.

5.How vitiligo diagnosed?

Important factors in a patient's medical history include: vitiligo in the family; a rash, sunburn, or other skin trauma at the site of vitiligo 2 to 3 months before depigmentation started; stress or physical illness; and premature graying of the hair (before age 35). In addition, it is important to know whether the patient or anyone in the patient's family has had any autoimmune diseases and whether the patient is very sensitive to the sun.

The doctor then examines the patient to rule out other medical problems. The doctor may take a small sample (biopsy) of the affected skin and may also take a blood sample to check the blood-cell count and thyroid function. For some patients, the doctor may recommend an eye examination to check for uveitis (inflammation of the front portion of the eye). A special blood test to look for the presence of antinuclear antibodies (a type of autoantibody) may also be done. These evaluations can help to determine if the patient has an additional autoimmune disease.


6.Treatment of vitiligo & homeopathic approach:

As a rule, homoeopathy never looks at Vitiligo as a local disease. Vitiligo has been considered as a local expression of a system disturbance. As per the classical homoeopathy, we believe in constitutional prescribing. This calls for individual case study in every case of Vitiligo. There is no single specific remedy for all the cases of Vitiligo. The exact treatment is determined only on in-depth evaluation of individual case.

Constitutional approach:

What we understand by the Constitutional Approach in homeopathy is nothing but analysis and evaluation of various factors affecting the human constitution to determine the disease diagnosis and the exact treatment in turn. Every case of Vitiligo calls for study of the patient's constitution which includes various aspects of his physical aspects as well as the in-depth study of the mental sphere, such as emotions, psychosocial background, behavior and personality pattern, etc.

The homeopathic remedy selected in every case after such a detail study is called the constitutional medicine, which when administered in the correct dose brings about harmony at the constitutional level, stimulating the normal pigmentation and hence induces normal skin coloration. It will be of interest to note that the homeopathy medicines are essentially oral and not in the form of creams, lotions or any local application on the skin.

Diet & Regimen:

There are a few instructions for patients regarding their diet in vitiligo especially with mention of what they should avoid during the treatment of vitiligo. Following are some of our observations based on our clinical experience of treating a large number of patients (clinical observations):


Foods that are excessively sour should be avoided. The ascorbic acid in sour foods tends to reduce melanin pigmentation. So the patients should restrict their intake of citrus foods.
Non vegetarian foods are also to be avoided as they act as a foreign body to pigment cells.
Flavoured drinks are to be avoided.
Artificial colours used in various food preparations should also be avoided.

There may not be enough scientific evidence to prove how these foods worsen vitiligo but our clinical experience has shown that many patients report worsening of their vitiligo from these items and hence they are better avoided.


Usually small amounts of milk, for example in tea or coffee, do not cause any problems. Dairy products such as butter, cheese and yoghurt are also well tolerated. If milk is excluded, it should be replaced with low lactose milk or with Soya milk. This should be discussed with a dietician to ensure that the nutritional balance is maintained.

Ginkgo Extract Effective Treatment for Vitiligo:

Healthnotes Newswire (August 21, 2003)—Supplementation with a standardized extract of ginkgo (Ginkgo biloba) may help slow the progression of skin depigmentation and actually increase pigmentation in adults suffering from vitiligo, according to a study in Clinical and Experimental Dematology (2003;28:285–7). This is encouraging news for the millions of adults that have to deal with this often difficult to treat condition.
Other nutrients that may be useful in treating vitiligo include picrorhiza (Picrorhiza kurroa), a traditional Indian herb, may also stimulate repigmentation of skin in people with vitiligo.

Related posts:
1-Leucoderma and Homeopathy ( सफ़ेद दाग और होम्योपैथी)
2-सफ़ेद दाग और होम्योपैथी- आशा की एक किरण -भाग-१ (Leucoderma & homeopathy- an ultimate hope -Part-1)

Case taking outline

Sunday 14 May, 2006

The patient's story


Let the patient talk until they run out of things to say.

Modalities 


Apply the following to each of the symptoms gathered so far in the following order:

  • Causes

  • Prodrome, onset, pace, sequence, duration

  • Character, location, laterality, extension and radiation of pain or sensations

  • Concomitants and alternations


Aggravation or amelioration



  • Time (hour, day, night, before or after midnight); periodicity; season; moon phases

  • Temperature and weather: Chilly or warm blooded usually, chilly or warm blooded in present illness; wet dry cold, or hot weather; weather changes; storm or thunderstorm (before, during or after); hot sun, wind, fog, snow, open air, warm room, changes from one to other, stuffy or crowded places; drafts, warmth of bed, heat of stove, uncovering

  • Bathing (hot, cold or sea), local applications (hot, cold, wet or dry)

  • Rest or motion (slow or rapid, ascending or descending, turning in bed, exertion, walking, on first motion, after moving a while, while moving, after moving), car and sea-sickness

  • Position: Standing, sitting, (knees crossed, rising from sitting), stooping (rising from stooping), lying (on painful side, back, right or left side, abdomen, head high or low, rising from lying), leaning head backward, forward, sidewise, closing or opening eyes, any unusual position such as knee-chest

  • External stimuli: Touch, hard or light, pressure, rubbing, constriction (clothing, etc.), jar, riding, stepping, light, noise, music, conversation, odors

  • Eating: In general (before, during, after, hot or cold food or drink), swallowing (solids, liquids, empty), acids, fats, salt, salty food, starches, sugar and sweets, green vegetables, milk, eggs, meat, fish, oysters, onions, beer, liquor, wine, coffee, tea, tobacco, drugs

  • Thirst, quantity, frequency, hot, cool or iced, sours, bitters, etc.

  • Sleep: In general (before, during, on falling asleep , in first sleep, after, on

  • Menses (before, during, after, or suppressed)

  • Sweat: Hot or cold, foot-sweat, partial or suppressed.

  • Other discharges: Bleeding, coryza, diarrhea, vomitus, urine, emissions, leucorrhoea, etc.; suppression of same

  • Coition, continence, masturbation, etc.

  • Emotions: Anger, grief, mortification, fear, shock, consolation, apprehension of crowds, anticipation, suppression of same


Strange, rare and peculiar symptoms


Pull these symptoms out when possible.

The patient as a whole


Physical generals



  • The constitutional type of the patient (endrinologico-homeopathic correspondences, lack or excess of vital heat, lack of reaction, sensitiveness, etc.)

  • Ailments from emotions (see also mental generals); suppressions (emotions; discharges such as menses, sweat, leucorrhoea, catarrh, diarrhea, etc.; eruptions; diseases such as malaria, rheumatic fever, exanthemas, syphilis, gonorrhea, etc.; of pathology such as hemorrhoids, fistulae, ulcers, tonsils, tumors, other surgical conditions, etc.); form exposure to cold, wet, hot sun, etc.; from mechanical conditions such as overeating, injury, etc.

  • Menses, date of establishment, regularity (early or late), duration, color, consistency, odor, amount, clots, membrane, pain (modalities of), concomitants, aggravation or amelioration before, during, or after, both physically and mentally, menopause (symptoms of)

  • Other discharges (see above) cause, color, consistency, odor, acrid or bland, symptoms from suppression of, symptoms alternating with, hot or cold, partial discharges as of sweat, laterality, better or worse from discharges (before, during, or after)

  • Sleep, better or worse from, position in, aggravation after, difficulty in getting to sleep, waking frequently or early, at what hour, somnambulism, talking in sleep, dreams (see Mentals), restless during

  • Restlessness, prostration, weakness, trembling, chill, fever, etc.

  • Aggravations and ameliorations applying to patient as a whole as above.

  • Objective symptoms such as redness of orifices, superfluous hair, applying to patient as a whole

  • Pathology which applies to patient as a whole, such as tendency to tumors, wens, cysts, polyps, warts, moles, individual and family tendency to certain diseases or weaknesses of specific organs or tissues (also related to a. above and to physical examination), frequency of catching cold


Mental generals


These are studied last for convenience.

  • Will: Loves, hates, and emotions (suicidal, loathing of life; lasciviousness, revulsion to sex, sexual perversions; fears; greed, eating, money, emotionality, smoking, drinking, drugs; dreams; homicidal tendencies, desire or aversion to company, family, friends; jealousy, suspicion, obstinacy, contrariness, depression, loquacity, weeping, laughing, impatience, conscientiousness)

  • Understanding: Delusions, delirium, hallucinations, mental confusion, loss of time sense

  • Intellect: Memory concentration, mistakes in writing and speaking


Quick review


of condition of every systems and organ, beginning with head and following order of Kent's Repertory

Past history


of patient in seven-year periods

Family history


Physical examination and laboratory tests