अंतर्राष्ट्रीय जर्नल " Homeopathy" के हाल के प्रकाशन

Monday, 12 January 2009

एक समय मे " ब्रिटिश होम्योपैथी जर्नल " के नाम से विख्यात  यह अंतर्राष्ट्रीय जर्नल अब  " Homeopathy " के शीर्षक से निकलता  है , रायल होम्योपैथिक कालेज के डीन डा. पीटर फ़िशर इसके संपादक हैं और पहले  ही तरह आज भी इसके लेख और रिसर्च पेपर होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिये उतने ही प्रसांगिक और महत्वपूर्ण हैं । लेखों की गुणवत्ता होम्योपैथिक मे हो रहे आधारभूत अनुसंधान और साक्ष्य पर केन्द्रित रहे हैं और पीटर फ़िशर के तत्वधान मे चल रही इस जर्नल का मुख्य उद्देशय होम्योपैथी मे अनुसंधान और साक्ष्य को सामने लाना भी है ।

नीचे दिये लिंक पर किल्क कर के देखें कि " होम्योपैथी " ताजे अंको मे क्या -२ संग्रीहत है ।

Homeopathy is an international journal aimed at improving the understanding and clinical practice of homeopathy by publishing high quality articles on clinical and basic research, clinical audit and evidence-based practice of homeopathy. Click on the links below to read what's  going on in the latest issue of Homeopathy .

The 2005 meta-analysis of homeopathy: The importance of post-publication data Rutten ALB, Stolper CF : Click here for the Press release.

  • Lipid peroxidation, erythrocyte antioxidants and plasma antioxidants in osteoarthritis before and after homeopathic treatment
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 185-189
    S., Pinto , A.V., Rao , A., Rao
    Objective: This study attempts to evaluate the status of oxidative stress in osteoarthritis (OA), by measuring some parameters of oxidant stress and antioxidant defenses in blood, before and after homeopathy treatment, and to asses the role, if any, of homeopathic treatment in modulating free radical toxicity in OA. Methods: Erythrocyte lipid peroxidation (LP), erythrocyte antioxidants viz., glutathione (GSH), glutathione reductase (GR), superoxide dismutase (SOD), catalase (CT) and plasma antioxidants viz., ceruloplasmin, glutathione-S-transferase (GST), vitamin C, total antioxidant activity (AOA) were determined in eighty one patients with OA and fifty three normals. Forty seven patients, who were treated with homeopathic remedies were considered for...
  • Effects of a homeopathic complex in Nile tilapia (Oreochromis niloticus L.) on performance, sexual proportion and histology
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 190-195
    M., Valentim-Zabott , L., Vargas , R.P.R., Ribeiro , R., Piau Jr. , M.B.A., Torres , ...
    This study aimed to evaluate the effects of the homeopathic complex Homeopatila RS® (REAL Homeopathy, Brazil), in the performance, sexual proportion and gills and liver histology of the Nile tilapia fish (Oreochromis niloticus L.). 4,800 post-larvae were treated for 45 days, in 12 tanks (500L), in a closed environment, with density of 400 larvae per tank. Three treatments were given: alcohol 30%, negative control (C); hormonal, positive control, 17α-methyltestosterone (H); homeopathic, Homeopatila RS®, in ethanol (HH), with four replications. Mean values for length, weight, liver somatic index, condition factor, survival rate, average values of histological alterations and sexual proportion were...
  • A nuclear magnetic resonance spectroscopy comparison of 3C trituration derived and 4C trituration derived remedies
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 196-201
    Izel, Botha , Ashley H.A., Ross
    Background: Trituration of base substances, commonly to the 3cH level, is the cornerstone of the homeopathic pharmaceutical process or insoluble solutions.1 Becker and Ehrler claim that trituration to 4cH gives a new, spiritual dimension to the homoeopathic medicine picture.2 Aim and method: This study sought to establish whether the claim that C4-derived potencies possess different physicochemical qualities to the homoeopathic medicines derived from a 3cH trituration is valid. All potencies were produced by hand according to the German Homoeopathic Pharmacopoeia (GHP). Five different samples were analysed using Nuclear Magnetic Resonance (NMR) Spectroscopy. Results: The results indicated a significant difference between the 12cH samples of potassium...
  • A randomized controlled trial of homeopathic treatment of weaned piglets in a commercial swine herd
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 202-205
    F.R.M., Soto , E.R., Vuaden , C.dP., Coelho , N.R., Benites , L.V., Bonamin , ...
    Aim: To evaluate the zootechnic performance and occurrence of diarrhea in piglets in the week post-weaning comparing supplementation with sucrose saline which contained or did not contain added homeopathic medicine. Method: Animals were randomly divided into three groups of 24 piglets each. The control group did not receive any treatment. Another group received sucrose saline, and the third group received sucrose saline with homeopathic medicine added, in the period of zero to seven days post-weaning. The homeopathic treatment consisted of Echinacea angustifolia, Avena sativa, Ignatia amara, Calcarea carbonica, all 6cH. Piglets were weighed daily for weight gain or loss, and observed for diarrhea...
  • Homeopathic practice in Intensive Care Units: objective semiology, symptom selection and a series of sepsis cases
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 206-213
    M.Z., Teixeira , S.M., Leal , V.M.F.A., Ceschin
    Homeopathy has been used for more than two hundred years to treat chronic disease using various approaches in a wide range of diseases. However, for acute disease and critical illness, application has been limited by inadequate training of homeopathic physicians and the small number of pertinent clinical studies. In view of the difficulty of practising homeopathy in Intensive Care Units (ICU), a protocol was developed to facilitate description of objective homeopathic symptoms with a ranking of symptoms appropriate for these situations (Protocol for Objective Homeopathic Semiology). Examples of favorable results with individualized homeopathic treatments for a series of cases of...
  • How can we change beliefs? A Bayesian perspective
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 214-219
    A.L.B., Rutten
    How can Randomised Controlled Trials (RCTs) change our beliefs? The fact that they do update prior beliefs to different posterior beliefs is explained by Bayesian philosophy.Crucial points in Bayesian analysis include setting the first prior expectation right and sequential updating of the prior in the light of new evidence. Bayesian analysis depends highly on the evidence included.RCT evidence can only falsify the placebo hypothesis, it cannot indicate which mechanism of action could be responsible for an intrinsic effect and therefore cannot overturn existing beliefs. Bayesian reasoning could structure further discussion, but subjectivity is an inherent element of this process. In...
  • 20 years ago: The British Homoeopathic Journal, October 1988
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 220-222
    S.T., Land
  • Sheilagh Creasy, Integrity of Homeopathy Price: € 34, 00 , Verlag Peter Irl, Buchendorf, Germany (2007) ISBN 978-3-933666-19-2.
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Page 223
    David, Owen
  • Frederik Schroyens, Editor, The Essential Synthesis, Homeopathic Book Publishers, UK (October 2007) ISBN-13: 978-09557151-0-5 £65.00.
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Pages 223-224
    M., Jørgensen
  • Elizabeth Wincott 1941–2008
    Publication year: 2008
    Source: Homeopathy, Volume 97, Issue 4, October 2008, Page 225
    Tom, Whitmarsh

खेलों मे चोट लगने की घटनाओं में होम्योपैथी औषधियों की प्रभावशीलता (The Effectiveness of Homeopathic Therapeutics in Sports Induced Injuries)

Friday, 26 September 2008

Thesis Paper

Ontario College of Homeopathic Medicine

By: Bryce Wylde and John vanDyk

Courtesy : Bryce Wylde

Sports medicine is a branch of medicine that specializes in the prevention and treatment of injuries that result from physical training and participating in athletic events. Homeopathy is a branch of medicine that specializes in the prevention and treatment of a vast majority of disease and can include within its scope the treatment of injuries that commonly result from athletic participation. Homeopathy can be effective in treating common sports injuries as well as chronic diseases. It more specifically involves treating the vital life force, which provides resiliency, flexibility and ability to adapt to circumstances that we experience in daily life when under stress. In the case of sports injuries, conventional treatment modalities should also be considered as an adjunct to homeopathy.

Homeopathy should be the initial consideration for sports injuries, as homeopathics are non-toxic and do not have the dangerous side effects that are common with conventional medicine. Homeopathic remedies do not interact with other drugs, are non addictive, and will not affect drug tests that some athletes are required to perform. With the use of homeopathy, healing time can be cut by 50-85 % (American Homeopathy, June 1984). A well prescribed homeopathic remedy can help the body eliminate lactic acid and other toxins that build up during physical exertion and increase the oxygen supply in blood, improving stamina and recovery time. Because treatment of sports injuries is a first aid type treatment we can propose that there is not the same need for the level of individualization found in the treatment of chronic conditions. As in treating first aid conditions, many sports injuries result in very similar symptoms in individual sufferers, so theoretically a single remedy should be equally effective for any person suffering that particular sports injury. But whether the common homeopathic medicines that are well known for specific complaints of sports induced injury should in fact be considered primary and best indicated- even when implementing classical methodology- is an argument of this paper.

When prescribing acutely, it is important to get a remedy that matches the symptoms as closely as possible because it is important that a medicine is found which acts as quickly as possible. In regards to the latter, it is important to note that lower potencies should be used. For more severe pain you may go as high as 30CH. The more your remedy matches the symptoms, the higher you can go with the potency, even if the pain is not so severe. With a well-matched remedy at a high potency, you can expect to see results within the first few hours for most injuries. When initially giving a remedy for an injury, the remedy can be given every hour, or even more regularly, depending on the severity of the pain, and the frequency of repetition can be decreased as the pain decreases to a frequency of one dose every four hours.

Most sports injuries are due either to muscle strains and sprains from overuse or too much effort, injuries to the joints, and tears- all of which frequently result from not doing enough “warm-up” exercises. Among some of the most common sports injuries are runner’s knee, pulled hamstring muscles, Achilles’ tendonitis, ankle strain and sprain, and inflammation of joint connective tissue (bursitis) to name only a few. (Johnson, 1998)

The homeopathic treatment of any individual patient should be carried through using the defined classical homeopathic methods described in the Organon. That is the prescription should always be- based on homeopathic convention- that remedy which best fits the case by holistic symptom analysis whilst remaining unbiased of the “common” or most often prescribed homeopathic medicines and those symptoms recognized solely by physical indication. But it follows that in an acute situation and without any major differentiating or strikingly unusual symptoms, any athlete with a sprained ankle will likely be given that remedy which was prescribed for any other athlete with the same chief complaint. It is without a doubt that classical homeopathy can be effective in the acute relief or chronic recovery of any sports induced injury.

It is therefore the goal of this paper to define sports related injury in relation to classical homeopathy; to investigate anatomical predispositions for sports injury; to define conventional treatment plans; to study the efficacy of homeopathy in the treatment of those patients having suffered from acute or chronic sports induced injury; and finally to decipher whether the common homeopathic medicines that are well known for specific complaints of sports induced injury should in fact be considered primary and best indicated even when implementing classical homeopathic methodology.

Click HERE to download the thesis paper on Effectiveness of Homeopathy in Sports Injuries.

होम्योपैथी उद्भव , विकास और भ्रान्तियाँ -भाग -१

Wednesday, 17 September 2008

होम्योपैथी क्या है ?

स्त्रोत: विकीपीडिया होम्योपैथी , होम्योपैथी नई सोच/नई दिशायें और गूगल वीडियो
होम्योपैथी शब्द यूनानी के दो शब्दों (Homois ) यानि सदृश (Similar ) और पैथोज ( pathos ) अर्थात रोग (suffering) से बना है । होम्योपैथी का अर्थ है सदृश रोग चिकित्सा । सदृश रोग चिकित्सा का सरल अर्थ है कि जो रोग लक्षण जिस औषध के सेवन से उत्पन्न होते हैं , उन्हीं लक्षणॊं की रोग मे सदृशता होने पर औषध द्वारा नष्ट किये जा सकते हैं । यह प्रकृति के सिद्दांत " सम: समम शमयति " यानि similia similbus curentur पर आधारित है ।
होम्योपैथी का उद्भव
 लगभग २०० वर्ष पूर्व जर्मन चिकित्सक डा सैमुएल हैनिमैन ने इस तथ्य को पाया कि स्वस्थ रहते हुये जब उनके द्वारा किसी निशिचित रोग की औषधि दी गई जिससे बीमार व्यक्ति ठीक होता था तो उनमे भी रोग के लक्षण पाये गये । उदाहरण के लिये जब उन्होने सिंकोना छाल को ग्रहण किया जिसमे कुनेन की मात्रा रहती है तो वह बीमार पड गये और उनमे मलेरिया के लक्षण पाये गये । वह यह देख कर चकित रह गये कि सिंकोना का प्रयोग मलेरिया उन्नमूलन के लिये होता है परन्तु उसका स्वस्थ व्यक्ति द्वारा प्रयोग करने पर मलेरिया के लक्षण विधमान हो गये ।

डा हैनिमैन ने प्रत्येक रोग के लक्षण पर पादप, खनिज, पशुओं द्वारा उत्पाद या रसायिनिक मिश्रण से अपने निरंतर प्रयोग करने के बाद पाया कि उनमे नियत रोग के लक्षण आलोकित हुये ।उन्होने पुन: यह देखा कि दो तत्वों के प्रयोग से एक जैसे रोग के लक्षण प्रतीत नही होते । उन्होने यह भी पाया कि प्रत्येक पदार्थ शरीर , मस्तिषक एवं संवेग को प्रभावित करता है ।
अंतत: हैनिमैन ने " सम: समम शमयति " के सिद्दांत को अपनाकर रोगोन्मूलन करना प्रारम्भ किया ।
होम्योपैथी के सिद्दांत एवं नियम

सदृश नियम ( Law of Similar )
यह होम्योपैथी के मूल सिद्दातं मे निहित है । इस नियम के अनुसार जिस औषधि की अधिक मात्रा स्वस्थ शरीर मे जो विकार पैदा करती है उसी औषधि की लघु मात्रा वैसे समलक्षण वाले प्राकृतिक लक्षणॊं को नष्ट भी करती है । इसी से " सम: समम शमयति " वाले सिद्दांत भी प्रतिपादित हुआ है । उदाहरण के लिये कच्चे प्याज काटने पर जुकाम के जो लक्षण उभरते हैं जैसे नाक, आँख से पानी निकलना उसी प्रकार के जुकाम के स्थिति मे होम्योपैथिक औषधि ऐलीयम सीपा देने से ठीक भी हो जाता है ।
एकमेव औषधि ( Single Medicine )
होम्योपैथी मे रोगियों को एक समय मे एक ही औषधि को देने का निर्देश दिया जाता है ।
औषधि की न्यून मात्रा ( The Minimum dose )
सदृश विज्ञान के आधार पर रोगी की चयन की गई औषधि की मात्रा अति नयून होनी चाहिये ताकि दवा के दुष्परिणाम न दिखें । प्रथमत: यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को सफ़ल करने मे घटक का काम करता है ।होम्योपैथिक औषधि को विशेष रुप से तैयार किया जाता है जिसे औषधि शक्तिकरण का नाम दिया जाता है ।ठॊस पदार्थों को ट्राच्यूरेशन और तरल पदार्थों को सक्शन प्रणाली से तैयार किया जाता है ।
व्यक्तिपरक और संपूर्ण चिकित्सा ( Individualization & Totality of Symptoms )
यह एक मूल प्रसंग है । यह सच भी है कि होम्योपैथी रोगों के नाम पर चिकित्सा नही करती । वास्तव मे यह रोग से ग्रसित व्यक्ति के मानसिक , भावत्मक तथा शारीरिक आदि सभी पहलूहॊं की चिकित्सा करती है । अस्थमा ( asthma) के पाँच रोगियों की होम्योपैथी मे एक ही दवा से चिकित्सा नही की जा सकती । संपूर्ण लक्षण के आधार पर यह पाँच रोगियों मे अलग-२ औषधियाँ निर्धारित की जा सकती हैं ।
जीवनी शक्ति ( Vital Force )
हैनिमैन ने मनुष्य के शरीर मे जीवनी शक्ति को पहचान कर यह प्रतिपादित किया कि यह जीवनी शक्ति शरीर को बाह्य रुप से आक्रमण करने वाले रोगों से बचाती है । परन्तु रोग्की अवस्था मे यह जीवनी शक्ति रोग ग्रसित हो जाती है । सदृश विज्ञान के आधार पर चयन की गई औषधि इस जीवनी शक्ति के विकार को नष्ट कर शरीर को रोग मुक्त करती है ।
मियाज्म ( रोग बीज ) ( Miasm )
हैनिमैन ने पाया कि सभी पुराने रोगों के आधारभूत कारण सोरा ( psora), साइकोसिस ( sycosis) और सिफ़िलिस ( syphlis ) हैं ।इनको हैनिमैन ने मियाज्म शब्द दिया जिसका यूनानी अर्थ है प्रदूषित करना ।
औषधि प्रमाणन ( Drug Proving )
औषधि को चिकित्सा हेतु उपयोग करने के लिये उनकी थेरापुयिटक क्षमता का ज्ञान होना आवशयक है । औषधि प्रमाणन होम्योपैथी मे ऐसी प्रकिया है जिसमे औषधियों की स्वस्थ मनुष्यों मे प्रयोग करके दवा के मूल लक्षणॊं का ज्ञान किया जाता है । इन औषधियों का प्रमाणन स्वस्थ मनुष्यों पर किया जाता है और इनसे होने वाले लक्षणॊं की जानकारी के आधार पर सदृशता विज्ञान की मदद से रोगों का इलाज किया जाता है ।
संक्षेप मे यह है होम्योपैथी के सिंद्दांत और दर्शन । इसकी रुपरेखा लिखना यहाँ इसलिये आवशयक है क्योंकि आगे होम्योपैथी के विरुद्द विरोध को समझने मे आसानी रहेगी । विरोध के प्रमुख कारणॊं मे एक प्रमुख कारण होम्योपैथिक औषधियों की न्यून मात्रा भी है । होम्योपैथिक औषधियों की न्यून मात्रा को विस्तार मे समझने के लिये औषधि निर्माण की प्रक्रिया को समझना पडेगा । होम्योपैथिक औषधियों मे तीन प्रकार के स्केल प्रयोग किये जाते हैं ।
क) डेसीमल स्केल ( Decimal Scale )
ख) सेन्टीसमल स्केल ( Centesimal Scale )
ग) ५० मिलीसीमल स्केल (50 Millesimial scale)
क) डेसीमल स्केल मे दवा के एक भाग को vehicle ( शुगर आग मिल्क ) के नौ भाग से एक घंटॆ तक कई चरणॊं मे विचूर्णन ( triturate ) किया जाता है । इनसे बनने वाली औषधियों को X शब्द से जाना जाता है जैसे काली फ़ास 6x इत्यादि । 1X बनाने के लिये दवा का एक भाग और दुग्ध-शर्करा का ९ भाग लेते हैं , 2X के लिये 1X का एक भाग और ९ भाग दिग्ध शर्करा का लेते हैं ; ऐसे ही आगे कई पोटेन्सी बनाने के लिये पिछली पोटेन्सी का एक भाग लेते हुये आगे की पावर को बढाते हैं । डेसीमल स्केल का प्रयोग ठॊस पदार्थॊं के लिये किया जाता है ।
ख) सेन्टीसमल स्केल मे दवा के एक भाग को vehicle ( एलकोहल) के ९९ भाग से सक्शन किया जाता है । इनकी इनसे बनने वाली औषधियों को दवा की शक्ति या पावर से जाना जाता है । जैसे ३०, २०० १००० आदि । सक्शन सिर्फ़ दवा के मूल अर्क को एल्कोहल मे मिलाना भर नही है बल्कि उसे सक्शन ( एक निशचित विधि से स्ट्रोक देना ) करना है । आजकल सक्शन के लिये स्वचालित मशीन का प्रयोग किया जाता है जब कि पुराने समय मे यह स्वंय ही बना सकते थे । पहली पोटेन्सी बनाने के लिये दवा के मूल अर्क का एक हिस्सा और ९९ भाग अल्कोहल लिया जाता है , इसको १० बार सक्शन कर के पहली पोटेन्सी तैयार होती है ; इसी तरह दूसरी पोटेन्सी के लिये पिछली पोटेन्सी का एक भाग और ९९ भाग अल्कोहल ; इसी तरह आगे की पोटेन्सी तैयार की जाती हैं ।
आगे जारी ……….

सफ़ेद दाग और होम्योपैथी- आशा की एक किरण -भाग-१ (Leucoderma & homeopathy- an ultimate hope -Part-1)

Tuesday, 14 August 2007

  leucoderma लियकोडर्मा पर पिछली दो पोस्टों से अब की बार कुछ हट कर बात करते हैं। लेकिन यह बिल्कुल आवशयक नही कि मेरे तरीके दूसरे होम्योपैथिक चिकित्सक पसन्द करें और एक राय बनायें । सच तो यह है कि आज होम्योपैथी क्लासिकल और नान -क्लासिकल होम्योपैथी मे बुरी तरह से फ़ँस कर रह गयी है। हर चिकित्सक का औषधि देने का तरीका अलग-2 होता है , भले ही हम अपने को कितने सिद्दांत्वादी कह ले , लेकिन कही न कही हम करते वही हैं जो हम किलीनिकल प्रैकिटिस मे सीखते हैं। क्या क्लासिकल होम्योपैथी गलत है- बिल्कुल नहीं , मेरे यह लिखने का तात्पर्य यह कदापि नहीं है । हैनिमैन ने भी आर्गेनान मे अपने जीवित रहने तक छह बार सुधार किया , लेकिन उसके बाद क्या हुआ ? कुछ दिन पूर्व कलकत्ता के डां शयामल बैनर्जी ने बातों - 2 मे बहुत ही महत्वपूर्ण इशारा किया और मै डा बैनर्जी की बात से काफ़ी हद तक सहमत भी हूँ । बतौर डा बैनर्जी

"अकसर रिपर्टार्जेशन करते समय या तो पोलीक्रेस्ट औषधिया सामने आती हैं या ऐसी औषधियाँ जो कुछ मिलती हुयी या काफ़ी हद तक मिलती प्रतीत होती हु्यी या ऐसी मे वह औषधियाँ जो मियाज्म की पृष्ठभूमि से हैं लेकिन ऐसी औषधियाँ जो नयी और हाल ही मे आयी हैं वह लगभग छूट ही जाती हैं …. ”
यह बात काफ़ी हद तक सच भी है ।

 कुछ इसी तरह के विचार डां देश बन्धु वाजपेजी जी ने मेरी एक पोस्ट सेंकड प्रिसक्र्पशन और सही पोटेन्सी के चुनाव पर रखी थी । आपके अनुसार,

Since commence of Homeopathic doctrine in existence from Medicine of Experiences unto the appearance of the Organon of Medicine 6th edition, Hahnemann have changed many times his doctrine and philosophy, which he laid down in earliest period in their subsequent editions. These changes are itself proved that there is need to make much more changes in the practical way. Why we forget that Boenninghausen convinced Hahnemann for alternation of medicine rule inclusion in Organon. If you go Hahnemannian Life History and also in some writings, Hahnemann himself used and advocated alternation of two remedies at a time. Why you forget the famous trio of Boenninghausen, which is still effective in Spasmodic croup.But due to opposition of the then followers Hahnemann geared back to include this law.

हाल के दिनो मे देखें काफ़ी नयी होम्योपैथिक औषधियाँ प्रयोग के लिये तैयार हैं , लेकिन बात वही आ कर फ़ँस जाती है कि इनका उपयोग करने की जहमत कौन उठाये ।  ओ. बी. जूलियन की मैटिया मेडिका , डा घोष की ड्र्ग्स आफ़ हिन्दुस्तान, ऎन्शुट्ज की रेअर होम्योपैथिक मेडिसिन्स मे बहुत सी नयी औषधियों का समावेश है , उनको व्यवहार मे लाना तो होगा , मगर कैसे ? जब आप उनका उपयोग ही नही करोगे तो कहाँ से वह कसौटी पर उतरेगीं, जबकि इन औषधियों का कार्य कई रोगों मे अधिक त्वरित है। यही हाल बैच फ़्लावर औषधि और मदर टिन्चर के साथ भी है । डां रौजर वान वैन्डर्वुर्ड की कम्पलीट रिपर्ट्री को खोल कर देखें तो बहुत सी औषधियों के क्लीनिकल प्रमाण लियकोडर्मा मे दिखते हैं , यह बात अलग कि इनमे से अधिकांश औषधि भारत मे नही मिलती , और शायद इनका न मिलने का कारण होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा नयी औषधियों के प्रति अरुचि दिखाना   है ।
लेकिन मैने पाया कि पुराने और जटिल रोगों मे अगर हम क्लासिकल और नान-क्लासिकल होम्योपैथी का संगम ले कर चलते हैं तो उनके परिणाम अधिक सुखद दिखते हैं। मै समझता हूँ कि बहुत से होम्योपैथिक चिकित्सक इनका प्रयोग सफ़लता पूर्वक कर रहे हैं लेकिन बोलने की हिमाकत नही करते क्योंकि फ़िर उनकी टाँग- खिचाई यह क्लासिकल वाले कुछ अधिक ही कर डाल देते हैं ) , तो जाहिर है कि कि मै हैनिमैन और केन्ट के तरीको से थोडा हट कर बात कर रहा हूँ, हाँ , यही सत्य है, कम से कम लियकोडरमा के रोगियों मे मै अपने ही तरीके से चलना पसन्द करता हूँ। हर साल कुछ नये रोगी लियकोडर्मा के मिलते रहते हैं , कुछ इनमे से ठीक होते हैं तो कुछ नही भी और कुछ बिना समय दिये ही जल्दी भाँगने मे भलाई समझते हैं , इतने सालों मे मै अपने कोई रिकार्ड व्यवस्थित न रख पाया लेकिन गत वर्ष होम्पैथ के case analysis साफ़्टवेऐर से लियकोडर्मा के रोगियों की सही ढँग से समीक्षा करने का मौका पडा । इस एक साल के दौरान २२ रोगी लिये गये जिनमें से ७ रोगियों ने १-२ महीने के अन्तराल पर इलाज छोडा , बाकी बचे १५ , इनमे से ७ पूर्णतया ठीक हुये और ४ को कुछ महीने के बाद मना करना पडा क्योंकि इनमे रोग  के पैच काफ़ी बडॆ थे और बाकी बचे ४ जिनका इलाज अभी चल रहा है और रोग मे कमी दिखा रहे हैं।
वैसे जब मै अपने तरीको की ही बात करूँ तो सबसे पहले रोग के प्रमुख कारण ,लियकोडर्मा रोगियों के लिये आहार और पथ्य,  विभिन्न होम्योपैथिक और दूसरी पद्दतियों के चिकित्सकों के मत और  उनके सफ़ल तरीको   पर भी एक चर्चा कर लेना आवशयक समझता हूँ। साथ ही में कुछ टिप्स B.H.M.S. छात्रॊं के लिये भी, विशेष कर रिपर्टाराजेशन करते समय आने वाली दुशवारियों और उनके हल पर भी रहेगीं । एक नजर हम डा सहगल की  "Revolutionized Homoeopathy  यानि इन्कलाबी होम्योपैथी " पर भी डालेगें और साथ ही मे बैच फ़्लावर पर भी एक नजर रहेगी । लेकिन यह सब देखेगें किसी दूसरी पोस्ट में ।  बास आज इतना ही !

क्रमश: आगे जारी .........

 देखें  लियकोडर्मा पर संबधित पोस्ट :


एक अदद डिजिटल कैमेरे की तलाश---- जारी है.....

Tuesday, 7 August 2007

वैसे तो एक अदद  कैमेरे को खरीदने के लिये मै कई महीनों से मन बना रहा हूँ लेकिन मन बनाने से क्या होता है , महँगा , सस्ता , कितने जूम वाला , कितने पिक्सल , भई मेरे समझ मे यह सारे तकनीकी शब्द अधिक नहीं आते । रेट को अगर देखें तो लखनऊ की मार्केट और नेट पर जे. जे. मेहता की साईट में सर्च करने पर कोडक के कैमेरों में रेट का काफ़ी भारी अन्तर साफ़ दिख जाता है । तो क्या करें , लखनऊ  से खरीदें या बाहर से ?


लेकिन चन्द दिन पहले अमित ने कैमेरे लेने के पहले कुछ विचारणीय बातों को ध्यान मे लेने की सलाह दी ,



लेकिन, कैमरा लेने से पहले यह निश्चय करें कि क्या आपको वाकई कैमरा चाहिए? यदि हाँ तो क्या कारण हैं जिनकी वजह से आपको डिजिटल कैमरा चाहिए? इन कारणों की एक सूचि बना लें(आगे भी काम आएगी, कैमरा मॉडल निर्धारित करने में)।


यह मुझे जँची । अपनी लिस्ट बनायी तो समझ मे आया कि मुझे खासकर त्वचा संबधित रोंगों में जैसे लियोकोडर्मा , फ़ंगल संक्रमण आदि मे पेपर तैयार करने के लिये फ़ोटोग्राफ़ की आवशयकता अक्सर पडती है । जो कैमरा अभी मै प्रयोग कर रहा हूँ उसमे फ़ॊटो तो खिचं जाती है लेकिन इन की बारीकियाँ नजर नही आती । और इसके अलावा बाकी मौकों पर तो उसका काम है ही ।


आजकल मेरा भान्जा अनन्त जो इन्फ़ोसीस से अगले महीने जुडने वाला है , लखनऊ भ्रमण के लिये आया हुआ है और साथ मे है उसके कैनन का  S2IS कैमरा। अब इतने बढिया कैमेरे को देखकर तो मेरी उनीदीं आँखों मे ताजगी आ गयी । सोचा कि चलो इससे ही फ़िलहाल हाथ आजमायें । घर की फ़ुलावारी तो आजकल सूनी पडी है , गुलदाउदी के पौधों का रोपण इस सप्ताह बारिश के आरम्भ होते ही कर दिया । गुलमेहंदी के पौधे अभी तो बहुत ही छोटे हैं , हाँ , लेकिन नरगिस मे अबकी बार कुछ जल्द ही फ़ूल आ गये । तो फ़िर किसका फ़ोटो सेशन करें ; हाँ , पक्षियों का यहाँ कोई अकाल नहीं है । पैराकीट ( बजरी ) अपने पूरे शबाब में है यानि प्रजनन के लिये तैयार और इतने रोंमान्टिक मौसम मे कबूतरों मे भी जोडे बनाने की होड सी लगी है । इसी फ़ोटो सेशन की तो  मुझे तलाश थी , जो कल मिल गयी । आप भी देखो और लुत्फ़ उठाओ । हाँ, अधिकतर फ़ोटो अनन्त के ही खीचे हुये हैं ।


[slideshare id=88086&doc=714&w=425]


 एक वीडियो भी जो कैमरे को फ़िन्च के पिंजरे के अन्दर रखकर रिकार्ड किया