प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग-5

Friday 27 October, 2006

साराका इंडिका
asoka

सामान्य नाम : अशोक
संस्कृत : अशोक, ककली
हिन्दी : अशोक
परिवार : सिसलपीनियोसि

विवरण :अशोक के वृक्ष का उल्लेख हमारे धार्मिक ग्रंथों मे काफ़ी व्यापक रूप से हुआ है। प्राचीन ॠषियों ने मासिक धर्म सबधित रोगों मे इसकी प्रभावकारिता के लिये गुणगान किया है। इस वृक्ष के छिलके एव फ़ल से यह औषधि बनाई जती है।

होम्योपैथिक उपयोग:
कोलकाता के डा डी एन राय को इसका आशिक प्रमाणन का श्रेय दिया जाता है।

स्त्री रोग-
शवेत प्रदर- Sacrum मे दर्द के साथ गाढा, सफ़ेद एव खून मिश्रित स्त्राव
मासिक -(menstrual cycle)-
अनियमित मासिक , अधिकतर मासिक रूक जाना या कम होना, पेट के निचले हिस्से मे असहनीय दर्द जो मासिक धर्म के बहुत पहले शुरू हो जाता है।

बवासीर-
खूनी बवासीर मे इसका प्रयोग प्रमाणित है। मल्त्याग के बाद कष्ट एव खुजली। सख्त एव दुस्धाय कब्ज

पोटेन्सी-
Q,30

4 comments:

SHUAIB said...

डॉक्टर साब इतनी बढिया और अच्छी अच्छी जानकारियां देते रहने के लिए आपका धन्यवाद

sahib singh said...

dear sir
you r working greatly in this feiled so plz make it regular for us and send us good knowledge

raj said...

dear sir
your working is good
plz make it regular for us and send us good knowledge

Hawasingh said...

I am veeeryhappy to know about the medicion of
homeopathy. I also want toknow about lucodromamedicine in homeopathy.
Thanking you.