प्राचीन भारतीय औषधियाँ और उनके होम्योपैथी उपयोग-3

Monday 2 October, 2006

जस्टीसैया एधोटा [ Justicia Adhatoda ]
vasaka

सामान्य नाम-वसाका
अंग्रेजी-Malabhar Nut
हिन्दी-अरूशा
वनस्पति परिवार-अकेन्थेसी

विवरण :-
यह एक छोटा पौधा हैजो ठंडे मौसम मे फ़लता फ़ूलता है। पांरपरिक रुप से लम्बे समय से श्वास समस्याओं का उपचार इस औषधि से किया जाता है।

होम्योपैथिक उपयोग:-
डा शरत चन्द्र घोष, कलकत्ता को होम्योपैथिक मेटेरिया मेडिका मे लाने का श्रेय जाता है। होम्योपैथिक प्रमाणन एव चिकित्सा सत्यापन से ऊपरी शवसन तंत्र के बहुत सारे लक्षण प्रकाश मे आये हैं।

नासाशोध- लगातार छींक आने के साथ नाक से धारा प्रवाह एंव अत्याधिक स्त्राव्। नाक मे सूजन एंव अवरुधता। स्वाद और सूघने की क्षमता मे कमी। गला, मुख,जिह्वा सफ़ेद रग से लेपित हो जाती है।

खाँसी – दम घुटने एंव छाती मे घडघडात तथा खाँसी के दौरे, उल्टी के साथ आराम । खाँसी का वेग रात मे अधिक्। रक्त युक्त बलगम्। तपेदिक और दमा की शुरुआत मे कारगर।

पोटेन्सी-6 , Q

1 comments:

प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह said...

बहुत सुन्‍दर जानकारी है, यह क्रम जारी रखे।
मधुमेह के बारे मे कोई जानकारी दे तो अच्‍छा रहेगा।